बेगूसराय में मामूली विवाद में जमकर हुई चाकूबाजी,पिता पुत्र घायल,सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

DNB Bharat Desk

घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के टेकनपुरा गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर मामूली विवाद में जमकर चाकू बाजी हुई जिसे एक ही पक्ष के पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के टेकनपुरा गांव की है।

- Sponsored Ads-

घायल की पहचान टेकनपुरा निवासी रविंद्र सिंह एवं उनके पुत्र सरोज कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह अभी पंचायत के वार्ड सदस्य भी हैं । रविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि एक दिन पूर्व उनके घर की महिलाओं का एवं रंजीत कुमार के घर की महिलाओं के साथ वाद विवाद हुआ था

बेगूसराय में मामूली विवाद में जमकर हुई चाकूबाजी,पिता पुत्र घायल,सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज 2और इसी बात से रंजीत कुमार सहित अन्य लोग घात लगाकर उन पर जानलेवा हमला किया है। फिलहाल उक्त घटना की जानकारी नावकोठी थाने को दी गई है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Share This Article