बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने खेत में काम कर रहे एक महिला किसान के साथ किया मारपीट, ज्वेलरी भी छिना

DNB Bharat Desk

 

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव की है, पीड़ित महिला की पहचान भर्रा निवासी शकुना देवी के रूप में की गई है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने खेत में काम कर रहे एक महिला किसान के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं महिला किसान ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके कान के बाली एवं सोने की चकती भी छीन लिया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव की है। पीड़ित  महिला की पहचान भर्रा निवासी शकुना देवी के रूप में की गई है ।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने खेत में काम कर रहे एक महिला किसान के साथ किया मारपीट, ज्वेलरी भी छिना 2सगुना देवी का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले अमर शर्मा उर्फ अमर महतो उस वक्त उसके साथ बेवजह मारपीट करने लगा जब वह अपने फसल में पानी पटा रही थी और पानी पटवन खत्म करके वापस लौट रही थी तभी उसे रास्ते में घेर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और जब उसने इसका विरोध किया तो मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं महिला के परिजनों का आरोप है कि जब शाम में उसके देवर घर आए और आरोपी के घर पर शिकायत करने पहुंचे तब आरोपी ने सगुना देवी के देवर पप्पू पासवान को भी पकड़ लिया तथा उसे फांसी लगाकर मारने की कोशिश करने लगा।

बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने खेत में काम कर रहे एक महिला किसान के साथ किया मारपीट, ज्वेलरी भी छिना 3लेकिन तब तक गांव के अन्य लोग जमा हो गए। लेकिन इस बीच आरोपी अमर महतो ने पप्पू पासवान का मोबाइल भी छीन लिया और हाथापाई की। फिलहाल पीड़ित सगुना देवी एवं पप्पू पासवान के द्वारा मुफस्सिल थाने में लिखित रूप से आवेदन दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article