खगड़िया: गौशाला मेला में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, यूपी, झारखंड समेत कई राज्य के पहलवान ने किया जोर आजमाइस

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया गौशाला परिसर स्थित अखाड़ा पर केसरी नंदन व्यायाम शाला के द्वारा शुक्रवार को 136 वे गोपाष्टमी मेला के अवसर पर विराट महा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में कृष्ण मोहन सिंह उर्फ मुन्ना बाबू, महेंद्र चौधरी रणजीत सिंह, बबलू सिंह, राजेश कुमार उर्फ आदित्य कुमार आदि थे। दंगल में यूपी, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों के पहलवानो ने अपना जोर आजमाईश किया।

खगड़िया: गौशाला मेला में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, यूपी, झारखंड समेत कई राज्य के पहलवान ने किया जोर आजमाइस 2मजेदार मुकाबले में आगरा के राहुल पहलवान और उसरी के रोशन पहलवान का मुकाबला दो बार करवाया गया। दूसरी बार में जाकर के मुकाबला फाइनल पर पहुंचा । जिसमें उसरी के रोशन पहलवान  ने विजय हासिल की। वहीं मजेदार मुकाबले में कप्तान पहलवान आगरा व गिरीश पहलवान सादाबाद व भविष्यवाणी पहलवान उसरी,पहलवान पटना ,जावेद पहलवान मारर व विष्णु पहलवान आगरा, अंकुल पहलवान बन्देहरा आदि का मुकाबला बराबरी पर रहा ।

- Sponsored Ads-

खगड़िया: गौशाला मेला में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, यूपी, झारखंड समेत कई राज्य के पहलवान ने किया जोर आजमाइस 3महा दंगल मुकाबला को पहलवानों ने काफी मजेदार बना दिया। पहलवानों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को उत्साहित कर दिया। वही रोशन पहलवान अबतक अजेय रहे हैं। विराट महादंगल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों एवं राज्यों से दंगल प्रेमी उपस्थित रहते हैं यह खगड़िया जिला का ऐतिहासिक कार्यक्रम है न्यू गोपाल ज्वेलर्स के द्वारा प्रथम पुरस्कार विजेता को चांदी का मुकुट दिया जाएगा ।

खगड़िया: गौशाला मेला में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, यूपी, झारखंड समेत कई राज्य के पहलवान ने किया जोर आजमाइस 4वहीं सी ए अनुज कुमार भाजपा नेता, सरोज सदा हम जिला अध्यक्ष ,नीरज कुमार बुलबुल भाजपा नेता, मोहम्मद शाहबुद्दीन जदयू नेता, अर्चना कुमारी नगर सभापति, सुजाता पासवान वार्ड पार्षद नगर परिषद 27, अनुराधा कुमारी जदयू नेत्री, बबलू मंडल जिला अध्यक्ष जदयू, चौहान कंसल्टेंसी का भी सहयोग दंगल कार्यक्रम में दंगल कमेटी को प्राप्त हुआ।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article