कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में बीहट बना विजेता तो सिमरिया बना उप विजेता

DNB Bharat Desk

मन्नू कुमार की कप्तानी में बीहट की टीम 51 अंक लाकर विजेता घोषित हुआ। साथ ही सुजीत कुमार की कप्तानी में सिमरिया की टीम 37 अंक लाकर उपविजेता बना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बीहट में सांस्कृतिक कार्यकर्ता स्मृतिशेष मुचकुंद मोनू की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर दिनकर स्पोर्टिंग क्लब, सिमरिया के तत्वावधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय कृत मध्य विद्यालय, सिमरिया के प्रांगण में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बीहट, सिमरिया, अमरपुर और मल्हीपुर की कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया।

कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में बीहट बना विजेता तो सिमरिया बना उप विजेता 2प्रतियोगिता के दूसरे दिन सिमरिया और बीहट के बीच खेले गए फाइनल मैच का उद्घाटन सिमरिया–1 पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार ने किया। जिसमें मन्नू कुमार की कप्तानी में बीहट की टीम 51 अंक लाकर विजेता घोषित हुआ। साथ ही सुजीत कुमार की कप्तानी में सिमरिया की टीम 37 अंक लाकर उपविजेता बना। दोनों टीमों के कप्तान को दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए मुचकुंद की स्मृति में आयोजित यह कबड्डी प्रतियोगिता एक सराहनीय कदम है। खेल अनुशासन सिखाता है। आजकल खेल में भी बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है। वहीं सेमीफाइनल के पहले मैच में सिमरिया की टीम ने अमरपुर की टीम को हराकर और दूसरे मैच में बीहट की टीम ने मल्हीपुर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में बीहट बना विजेता तो सिमरिया बना उप विजेता 3वहीं इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में चंद्रशेखर सिंह, विपुल कुमार और मिथिलेश कुमार थे। कबड्डी प्रतियोगिता को आयोजित करने में अमन गौतम, सोनू कुमार, गुलशन कुमार आदि का अहम योगदान रहा। मौके पर दिनकर पुस्तकालय के सचिव संजीव फिरोज, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी, उप मुख्य पार्षद सह रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार, रंगकर्मी राधे कुमार, गायक राजू कुमार सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट से धर्मवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article