बछवाड़ा में सड़क निर्माण अधूरा छोड़ने पर भड़के राजद कार्यकर्ता, संवेदक के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

बछवाड़ा-समसा मुख्य पथ को संवेदक द्वारा अर्धनिर्मित अवस्था में छोड़ने के खिलाफ किया धरना

डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड को मंसूरचक प्रखंड से जोड़ने वाली बछवाड़ा-समसा मुख्य पथ को संवेदक द्वारा अर्धनिर्मित अवस्था में छोड़ने के खिलाफ गुरूवार को राजद के कार्यकर्ताओं ने जहानपुर पंचायत के हबीब चौक के समीप सड़क जाम कर सड़क पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता भीखमचक पंचायत के राजद पंचायत अध्यक्ष अरविंद साह ने किया।

वही संचालन पंचायती राज प्रदेश सचिव उपेन्द्र यादव ने किया। धरना को संबोधित करते हुए राजद के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव ने कहा कि बछवाड़ा को मंसूरचक प्रखंड से जोड़ने वाली सड़क को संवेदक के द्वारा आधा अधुरा निर्माण कर छोड़ दिया है। जिस कारण सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। अर्धनिर्मित सड़क से गुजरने के दौरान लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, एम्बुलेंस में मरीजों व प्रसव पीड़िता को काफी परेशानी हो रहा है,बावजूद सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है।

वही राजद जिला महासचिव अरूण यादव ने कहा कि सड़क को संवेदक के द्वारा उखाड़ कर खतरनाक बना दिया है। जिस कारण सड़क के किनारे बसे लोगों को धुल मिट्टी फांकने पर मजबुर होना पर रहा है,जिससे लोगों को दम्मा,सांस की बीमारी,कैंसर जैसे असाध्य रोग होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

Midlle News Content

वही पंचायती राज राजद प्रदेश सचिव रविनंदन सिंह, जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, महिला प्रकोष्ठ के जिला महासचिव फुल कुमारी,युवा प्रखंड अध्यक्ष बछवाड़ा मुकेश मेहता समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि सड़क जर्जर को लेकर कई संवेदक व विभागीय जेई से बात कर सड़क का निर्माण का कार्य अतिशीघ्र कराने की बात कही लेकिन सड़क निर्माण कार्य में ना तो संवेदक कोई रूचि ले रहे हैं और ना ही विभागीय जेई, जिसके बाद सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय प्रशासन से शिकायत की गयी, लेकिन वो भी सुनने को तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर संवेदक द्वारा जल्द सड़क निर्माण कार्य पुरा नही किया गया तो महागठबंधन के कार्यकर्ताओ के द्वारा संवेदक समेत पदाधिकारी के खिलाफ अनवरत आमरण अनशन करने को बाध्य हो जाएंगे। जिसकी सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन व संवेदक की होगी। धरना के करीब तीन घंटे के बाद बछवाड़ा बछवाड़ा थाना की पुलिस धरना पर बैठे लोगो को समझा बुझाकर धरना को सपाप्त कराया गया।

मौके पर राजद युवा मंसूरचक प्रखंड प्रधान महासचिव मोहम्मद सिराज, भगवानपुर युवाध्यक्ष अंबेडकर पासवान, सीपीआई नेता मोहम्मद अहमद, मोहम्मद कलाम, राजद नेता रमेश महतो, पंचायत समिति सदस्य अरविंद राय ऊर्फ लालो राय, अरविंद यादव, अर्जुन यादव, नरेश यादव, मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ संगीता देवी, कमलेश्वरी यादव, मोहम्मद सहुद, दारा, नीलम देवी समेत सैकड़ो राजद व महागठबंधन के नेता,कार्यकर्ता, ग्रामवासी उपस्थित थें।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -