खोदावंदपुर प्रखंड में डीएम का जनता दरबार स्थगित
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर। सोमवार को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित डीएम का जनता दरबा। अपरिहार्य कारणों से स्थापित कर दिया गया। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने दिया है। डीएम का जनता दरबार स्थगित हो गया यह अलग बात है। लेकिन सोमवार को 11:00 बजे प्रखंड मुख्यालय में डीएम साहब जनता दरबार में आ रहे हैं इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड एवं अंचल कार्यालय काफी सुसज्जित था।
वैसे अधिकारी और कर्मचारी जिनका दीदार करने के लिए यहां की जनता तरस खाती थी ,वह सारे के सारे अधिकारी और कर्मचारी नियत समय से पूर्व ही अपने-अप ने चैंबर और कार्यालय में सीट पर मौजूद दिखे ।प्रखंड में साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था थी ।प्रखंड क्षेत्र के तमाम विद्यालय ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सब के सब चकाचक थे ।जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे आम जनों की भी उपस्थित थी। दरबार आयोजित नहीं हुआ इससे तो निराश आम लोगों के हाथ लगा।
लेकिन कार्यालय का मुकम्मल व्यवस्था था काश इसी तरह हमारे पदाधिकारी और कर्मचारी नियत समय से पूर्व आवे ना आवे निर्धारित समय पर ही आए और जनता के दुख दर्द को सुने समझे और उनके स्तर से जो संभव हो उसका निराकरण कर दें तो वास्तव में नितीश बाबू का सुशासन धरातल पर भी कामयाब रहेगा। कुछ इसी अंदाज में बोलते हुए आमजन प्रखंड मुख्यालय से वापस अपने घर लौट गए।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट