शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए मद्य निषेध की टीम ने की छापेमारी, देशी शराब निर्माण सामग्री बरामद कर किया नष्ट

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र में मद्य निषेध और एएलटीएफ 2 की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम ने पिपरा देवस गांव वार्ड संख्या 10, पावरग्रिड जीरोमाइल बरौनी के आस-पास झाड़ी, पोखर के पानी आदि में तलाशी अभियान चलाकर देशी चुलाई शराब निर्माण करने की 800 लीटर कच्ची सामग्री बरामद की जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

टीम में शामिल एएलटीएफ टीम -2 सदर अनुमंडल बेगूसराय के एएसआई अनिल कुमार एवं बरौनी थाना के दिवा गस्ती पदाधिकारी एएसआई उमेश कुमार यादव सशस्त्र बलों के साथ शराब कारोबारियों की कमड़ ही तोड़ दी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस इसे बड़ी सफलता मानती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मद्य निषेध के विरुद्ध लगातार सघन छापेमारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह कारवाई हुई है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

Share This Article