बेगूसराय में प्रसव के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत, आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाकर सीएचसी बरौनी में जमकर किया हंगामा

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। वही हंगामा होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।  पूरा मामला बरौनी थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी की है। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर गांव के रहने वाले प्रकाश कुमार पासवान की पुत्री मधु कुमारी को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में भर्ती कराया।

बेगूसराय में प्रसव के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत, आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाकर सीएचसी बरौनी में जमकर किया हंगामा 2 जिसमें मधु कुमारी ने एक बच्चे को स्वास्थ्य तरीके से जन्म दिया। बच्चे का जन्म होने के बाद बच्चे का अचानक तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गया। तभी परिजन इलाज करने के लिए लगातार गुहार लगाते रहा। लेकिन वहां के नर्स और आशा कर्मी के द्वारा इलाज करने के वजह उन लोगों से पैसे की डिमांड करने लगा। परिजन लगातार नर्स से इलाज करने के लिए गुहार लगा रहे थे। और ना ही उस जगह से बच्चे को ले जाने दे रहे थे। काफी समय होने के कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई।  मौत से नाराज परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

बेगूसराय में प्रसव के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत, आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाकर सीएचसी बरौनी में जमकर किया हंगामा 3परिजनों का आरोप है कि बच्चे को सही तरीके से इलाज नहीं किया और साथ ही साथ जब यहां से ले जाने के लिए हम लोग तैयार हुए तो यहां के नर्स एवं आशा कर्मी के द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी। पैसा नहीं देने के कारण बच्चे को नहीं ले जाने दिया और आखिरकार बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि बच्चे की मौत होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जितने भी नर्स और स्टाफ थे सभी अस्पताल छोड़कर फरार हो गया।  घटना के बाद घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी परिसर में अपना तफरी का माहौल बना रहा। फिलहाल  घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया।

Share This Article