जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के उदासीनता से आम लोगों में व्याप्त आक्रोश
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बीहट-चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट के चकिया गांव वार्ड 34 में पांच दर्जनों लोगों के घरों में सीपेज का पानी आ जाने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। चकिया निवासी अरविंद राय ने बताया कि चकिया थर्मल हॉल्ट स्थित शक्र गंगाघाट के समीप उक्त गांव पड़ता है।
यहां रेलवे की गढ्ढा का पानी सीपेज की वजह से धीरे-धीरे इस कदर बढ़ गई जो अब लगभग 60 से 70 लोगों के घरों में बदबूदार पानी प्रवेश कर गया है। तथा शौचालय में पानी आ जाने की वजह से लोगों को शौच जाने में भी परेशानी हो रही है। चकिया निवासी विनोद कुमार राय ने बताया कि घर में पानी आ जाने की वजह से उन्हें अपनी पत्नी को मायके भेजना पड़ा। वहीं पार्वती देवी ने बताया कि वह दूसरे के घर में शरण लिए हुए हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि चकिया निवासी बिरजू राय, अरुण राय, बाला राय, एकनाथ, प्रमोद, दीना, संजय, छोटू, चंदन, राम सदन, नीतीश, रामानंद राय,विक्कू राय, बौआ राय, गणेश राय, राज कुमार राय, अशोक कुमार राय, चनौली राय, राजीव राय समेत लगभग पांच दर्जन से अधिक लोगों के घरों या आंगन में सीपेज का पानी प्रवेश कर गया है।
पीड़ित लोगों ने बताया कि चकिया में पिछले कई दिनों से सीपेज का पानी आया हुआ है। लेकिन जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के द्वारा इसका कोई सुध नहीं लिया जा रहा है। पीड़ित लोगों ने जिला प्रशासन से बचाव की व्यवस्था, ब्लिचिंग पाउडर के साथ-साथ उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट