पुलिस बताकर लिया समान, सोशल मिडिया पर वीडियो हुआ वायरल,इलाके में हो रही है चर्चा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर में लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर जहां लोग पवित्रता के साथ सादगी और सौंदर्य के साथ छठ पर्व को लेकर तरह तरह के समान अपने अपने मनपसंद तरिकों से खरीददारी कर रहे थे। वहीं कुछ लोग समाज में दिखाने के लिए भी कोई कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं थे।

- Sponsored Ads-

इसी क्रम में वीरपुर बाजार में एक हठ्ठे कठ्ठे आधुनिक तरीके से लग रहे एक ठग किराना दुकान पर गए और अपने आप को थाना का स्टाफ बता कर छठ पर्व से संबंधित 6 सौ रुपए का सामान लिए और दुकान दार के आंखों में धूल झोंक कर विभिन्न तरीकों से बहाना बनाते हुए भागने में सफल हो गया।

पुलिस बताकर लिया समान, सोशल मिडिया पर वीडियो हुआ वायरल,इलाके में हो रही है चर्चा 2जो सी सी कैमरे में कैद हो गया। दुकानदार अपने तरीके से अता पता करने के उपरांत उक्त ठग का वीडियो सोशल मीडिया पर बायलर कर दिया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article