उगते भगवान भास्कर को अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व अनुष्ठान शांतिपूर्वक संपन्न
छठ घाटों पर दिखा आस्था का अलौकिक नजारा
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर| बेगूसराय परिवार की मंगल कामना एवं दीर्घायु जीवन को ले शुक्रवार को प्रखंड वासियों ने उगते भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण किया। इसके साथ ही लोकआस्था का यह चार दिवसीय छठ महापर्व अनुष्ठान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान छठ घाटों पर आस्था का अलौकिक नजार दिखने को मिला।आस्था का जन सैलाब उमर पाड़ा ।
छठ व्रतियों ने स्थानीय बुढ़ी गंडक नदी एवं तालाबों के पानी में उतरकर गुरुवार की शाम डूबते और शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्धदान किया । बरतीयों ने बांस के कल देऊरा में मौसमी फल यथा नारियल, सेब , अनानास, संतरा गनना,नींबू, अमरूद,केला,पानी फल, गेहूं आटा के बने ठेकुआ ,चीनी के बने पकवान एवं प्रकृति प्रदत्त तमाम स्थानीय कांड और फल कंद मूल इत्यादि का प्रसाद सूर्य भगवान को अर्पित करते हुए अर्थ दान किया।
मेघौल पंचायत के बिजोलिया महंत पोखर पर एक युवक की डूबने से मौत हुई इस अप्रिय वारदात को छोड़ कहीं सभी जगह शांतिपूर्वक त्यौहार संपन्न हो गया विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी छठ घाटों पर अस्थाई तौर पर पुलिस अथवा चौकीदार प्रतिनिधित्व किए गए थे। थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,नवनीत नमन भी सुबह-शाम छठ घाट पर भ्रमणशील देखे गए।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट