खगड़िया: छठ करने हांगकांग से अकेली खगड़िया आ गयी बहु,पुत्री कनाडा से पहुंची,व्रत करके नहीं टूटने दी घर की परम्परा, आस्था और विश्वास के साथ पुजा में हुई लीन

DNB Bharat Desk

 

क्षेत्रों में इन दोनो मां बेटी की लंबे अरसे बाद हजारों रुपए खर्च कर छठ पूजा पर गांव पहुंचना आस्था का महापर्व पर छठी मइया के प्रति एक गजब सी एक अटूट आस्था एवं विश्वास की एक नई भक्ति का संदेश देती हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

18 सालों से हांगकांग में रहने वाली खगड़िया के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अगुवानी गांव की एक बहू आस्था का महापर्व छठ पूजा करने पहुंची है, जबकि वहीं उनके साथ उनकी पुत्री विदुषी भी 13 वर्षों बाद छठ पूजा पर कनाडा से अगुवानी पहुंची, क्षेत्रों में इन दोनो मां बेटी की लंबे अरसे बाद हजारों रुपए खर्च कर छठ पूजा पर गांव पहुंचना आस्था का महापर्व पर छठी मइया के प्रति एक गजब सी एक अटूट आस्था एवं विश्वास की एक नई भक्ति का संदेश देती हैं।

- Sponsored Ads-

खगड़िया: छठ करने हांगकांग से अकेली खगड़िया आ गयी बहु,पुत्री कनाडा से पहुंची,व्रत करके नहीं टूटने दी घर की परम्परा, आस्था और विश्वास के साथ पुजा में हुई लीन 2अर्थात छठ मैया के प्रति उनकी आस्था और परिवार के सदस्यों के प्रति उनका अटूट प्रेम ही है जो कि हांगकांग से खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अगुवानी गांव तक का सफर शिवानी सिंह अकेली ही तय कर लिया और वही उनकी पुत्री विदुषी का कनाडा से अगुवानी पहुंचना बिल्कुल ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित छठ महापर्व की पुजन विधी और अगुवानी गांव की रहन सहन, माहौल वातावरण की कई खुबियां भी बयां करती है।

खगड़िया: छठ करने हांगकांग से अकेली खगड़िया आ गयी बहु,पुत्री कनाडा से पहुंची,व्रत करके नहीं टूटने दी घर की परम्परा, आस्था और विश्वास के साथ पुजा में हुई लीन 3बताया जाता है की अगुवानी गांव निवासी शिवानी के पति प्रवीण कुमार सिंह हांगकांग में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और काम की व्यस्तता से हर साल गांव नहीं आ पाते थे, परंतु छठ पूजा की जिम्मेदारी का अपनी पत्नी शिवानी सिंह द्वारा निर्वहन कराने को लेकर अब उनकी सदा कोशिश रहेगी कि वो अपनी धर्मपत्नी शिवानी सिंह को गांव भेजने में सहमति जता अपनी एक अहम सहयोग भी कराने के साथ ही साथ खुद भी हर वर्ष छठ पूजा पर अगुवानी गांव पहुंचेंगे।

खगड़िया: छठ करने हांगकांग से अकेली खगड़िया आ गयी बहु,पुत्री कनाडा से पहुंची,व्रत करके नहीं टूटने दी घर की परम्परा, आस्था और विश्वास के साथ पुजा में हुई लीन 4पुछताछ में भी उन्होंने कहा कि इस वर्ष बच्चों के एग्जाम की वजह से पत्नी शिवानी सिंह को अकेले गांव भेजने की तैयारियां करा प्लेन द्वारा इंडिया भेज अगुवानी गांव को पहुंचाने में मदद किया और छठ व्रती शिवानी सिंह भी खुद मां छठी मइया को सुमिरन कर अकेले फैसला ले हांगकांग से इंडिया फिर अगुवानी पहुंची और बहुचर्चित उत्तरवाहिनी अगुवानी गंगा घाट पर छठ पर्व मनाया।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article