डीएनबी भारत डेस्क
मुस्लिम भाई का महत्वपूर्ण व एक माह तक चलने वाले पवित्र रमजान नवाज अदा के साथ संपन्न हो गया। नवाजी दारों मुसलमान भाईयों के बीच खुशी की लहड़ दौड़ गयी! सोमवार को प्रखंड एवं थाना छेत्र के बिभिन्न पंचायतों में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

नौला, भवानंदपुर, मुजफ्फरा डीह,वीरपुर, गेंहरपुर, जगदर,मैदाबभनगामा, शहुरी कारीचक, एवं पर्रा पंचायतों के संबंधित ईदगाह और मस्जिदों में हर्षोल्लास के के साथ बुढे, बच्चे नये नये ,रंग विरंगे परिधानो मे ईद का नवाज अदा करते हुए एक दूसरे के गले मिले और मुबारक बाद दिया! साथ ही साथ कंगला के बीच खैरात भी बांटे!
ईद पर्व मे शांति बनाए रखने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर, अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र, एवं पुलिस अबर निरीझक सह थाना अध्यक्ष संजीव कुमार अपने स दल वल के साथ सभी ईदगाह एवं मस्जिदों पर कहीं कोई चुक ना हो इसके लिए दौरा करते दिखे गए!
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट