बड़गांव और औगारी धाम में छठव्रतियों की उमड़ी भीड़
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-छठ महापर्व के दूसरे दिन आज लोहंडा का पर्व मनाया जाता है । आज छठव्रती भगवान भास्कर को दो तरह का प्रसाद भोग में लगाया जाता हैं। स्नान करने के बाद छठव्रती अरवा चावल , चना का दाल, चावल का पेठा और पूरी तो कही गुड़ का खीर श्रद्धा के साथ बनाती हैं ।
शाम के समय भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद इसमें प्रसाद ग्रहण करने के बाद परिवार अपने दोस्त और इष्ट मित्रों को प्रसाद देती हैं। भगवान सूरज के 12 आर्को में बड़गांव और औगारी धाम है । यहां देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु चार दिनों तक प्रवास कर भगवान भास्कर की आराधना करते हैं।
बुधवार को खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही छत्तीस घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। खरना का प्रसाद मिट्टी के बर्तन और मिट्टी के चूल्हे पर बनाया जाता है क्योंकि मिट्टी शुद्धता का प्रतीक माना जाता है।
डीएनबी भारत डेस्क