बरैपुरा के काली मंदिर परिसर में आयोजित भक्ति जागरण में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बरैपुरा काली मंदिर जिले में मनोकामना मंदिर के नाम से है प्रसिद्ध।
बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बरैपुरा काली मंदिर जिले में मनोकामना मंदिर के नाम से है प्रसिद्ध।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बरैपुरा के काली मंदिर परिसर में काली बसहा विकास समिति के तत्वावधान में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। कार्यक्रम में शामिल गायक व गायिका ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व भक्ति नृत्य की प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं माता दुर्गा, काली, संतोषी माता व देवाधिदेव महादेव पर आधारित झांकी भी प्रस्तुत किए गए। जिसे ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। कलाकरों ने ऐसी समा बांधी कि दर्शक भक्ति रस में सराबोर हो गए। कलाकरों की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि रौशन चौरसिया व समाजसेवी चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि नवरात्र के मौके पर चारों तरफ माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
यहां के लोग भक्ति भावना से पूरी तरह ओत प्रोत है। बरैपुरा में भक्ति की अवरिल धारा बहती है। हर पर्व, त्योहार के मौके पर सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। माता रानी हम सभी के परिवार में खुशियां लाएं, सुख समृद्धि में वृद्धि करें एवं सभी के कष्टों का हरण करें। इस बेहतर आयोजन के लिए उन्होंने आयोजन समिति व ग्रामीणों को बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में स्थापित माता दुर्गा के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा