समस्तीपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्व॰इन्दिरा गाँधी की 40 वीं पुण्य तिथि शहादत दिवस तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया

DNB Bharat Desk

दोनों नेताओं के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर एक सभा का आयोजन किया

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी से मशहूर स्व॰ श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 40 वीं पुण्य तिथि शहादत दिवस के रूप में तथा भारत के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल कि 149वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर दोनों नेताओं के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर एक सभा का आयोजन किया गया।

सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो॰ अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण मे अबू तमीम ने देश को मजबूत सुदृढ़ बनाने मे दोनों नेताओं के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके मार्ग पर चलने का आम कार्यकर्ताओं का आवाहन किया। आगे उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एवं श्रीमती गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्व॰इन्दिरा गाँधी की 40 वीं पुण्य तिथि शहादत दिवस तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया 2 इस अवसर अन्य लोगों के अलावा जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मो० मोहिउद्दीन, एस ०सी० विभाग के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, युवा कांग्रेस के वारिसनगर विधानसभा अध्यक्ष महफूज आलम, मो० अफजल, मो० सैयद, डॉ० राम बाबू राय, मो० रिजवान, सहदेव पासवान, संजीत कुमार,  मो० मुर्तुजा सहित अन्य लोगों ने भी उनके तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article