बेगूसराय में मेटिक्स फर्टिलाइजर ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, जिला के कुशल चिकित्सकों ने की लोगों के स्वास्थ्य की जांच

0

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड अंतर्गत रामदीरी पंचायत अंतर्गत रचियाही टोला में मंगलवार को मैटिक्स फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला के चिकित्सकों ने करीब 250 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का जांच किया और दवा वितरण किया गया। इस मौके पर मेटिक्स फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा समाज जब लोग स्वस्थ होंगे तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। जरूरी है कि समाज के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हो और समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी आवश्यक है। स्वस्थ समाज निर्माण के लिए ही आज कंपनी के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है जहां जिले के कुशल चिकित्सक के द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है एवं उपयुक्त दवा भी वितरित की जा रही है।

Midlle News Content

जांच शिविर में बेगूसराय के बच्चों का चिकित्सक डॉ रूपेश कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ संजीत कुमार सिंह, हड्डी डॉक्टर डॉ पवन कुमार, जनरल सर्जन डॉ अफ्रेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति विशेषज्ञ डॉ सुरिया कुमारी, दंत चिकित्सक डॉ पुष्कर कुमार, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ भावेश कुमार, फिजिशियन डॉ आशीष कुमार, सहज संजीवनी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ नीरज कुमार ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य का जांच किया।

इस दौरान मौजूद अतिथियों ने आदर्श ग्राम योजना, लोक स्वास्थ्य समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की और लोगों को जागरूक होने की अपील की। मौके पर मेटिक्स फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार, सहायक प्रबंधक मयंक पांडेय, वाशु, शुभम, उन्नति कृषि केंद्र के संचालक पप्पू कुमार, रामदीरी के मुखिया राजीव कुमार समेत कंपनी के खुदरा विक्रेता उपस्थित थे।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

- Sponsored -

- Sponsored -