समिति अपनी कार्यशैली से जिले में ही नहीं बिहार में पहचान बना चुकी है और अन्य अच्छे कार्य करके एकजुटता से बेहतर दिशा में काम करेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क

जलेवार सेवा समिति के कार्यकारणी की बैठक पबड़ा ढाब में समिति के सदस्य रामचंद्र सिंह एवं रामसखा सिंह ‘दरोगाजी’ के आवास पर समिति के अध्यक्ष अंकित सिंह के नेतृत्व में रखा गया। इसी अवसर पर जलेवार सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि समिति के कार्यकारिणी के सदस्य योजनाबध्द तरीके से अच्छे कार्य कर रहे हैं। वत्स आश्रम को भी व्यवस्थित रूप से भव्य बनाने में जो सहयोग लगेगा, समिति के सदस्य एकजुटता के साथ मिलकर इसी साल समाज के कार्यों एवं समिति के कामों में लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे एवं गाँव-गाँव जाकर नई पीढ़ी को भी जोड़ने का संकल्पित होकर कार्य करेंगे।
इसी अवसर पर समिति के संयोजक सुदर्शन सिंह एवं उपनयन विवाह समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि वत्स गोत्र एकजुटता के साथ समाज के हर गतिविधियों में शामिल होकर अनुशासन के रास्ते बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे। समिति अपनी कार्यशैली से जिले में ही नहीं बिहार में पहचान बना चुकी है और अन्य अच्छे कार्य करके एकजुटता से बेहतर दिशा में काम करेंगे। इसी अवसर पर कमला प्र सिंह, अशोक सिंह ने कहा कि समिति के सचिव केदार प्र सिंह के निधन से मर्माहट हैं, दो मिनट का मौन धारण कर नए सचिव के रूप में मोहन प्र सिंह को सर्वसम्मति से जिम्मेदारी दिया गया और नए सचिव के साथ कदम से कदम मिलाकर उत्कृष्ट कार्य करने को संकल्पित रहेंगे।
अमित कुमार सिंह गप्पू, कन्हैया कुमार एवं रामदयाल भारती ने कहा कि जलेवार सेवा समिति वर्तमान समय में इस समाज के लिए लगातार दिनरात खड़े होकर अच्छे सोच के साथ युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रही है, इससे आनेवाले दिनों में संगठन बेहतर मार्ग पर पहुंचेगी। इसी अवसर पर संचालन कर रहे देवनिरंजन भारती, रामाज्ञा प्र सिंह, सुधीर सिंह, विभाकर प्र सिंह एवं मोहन सिंह ने कहा कि यह संगठन पर्व का एक पाठ है हम सभी सदस्य लगातार विभिन्न गाँव में जाकर जनसंपर्क के माध्यम से संगठन के बेहतर दिशा के लिए लगातार काम कर रहे हैं। यह काफी सराहनीय कार्य है।
इसी अवसर पर पूर्वी जोन अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, मध्य जॉन सचिव अर्जुन सिंह, कोषाध्यक्ष विजय सिंह एवं उमेश सिंह ने कहा कि आज समिति के सदस्य बैठक में भाग लेते हुए फागुन महीने होली पूर्व भाईचारा का संदेश देते हुए होली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए संगठन की बेहतर पहचान बने इसके लिए प्रेरित होकर अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करेंगे। इसी अवसर पर रमेश सिंह, रामउदय सिंह, नीरज सिंह, बद्री प्र सिंह, रामशंकर सिंह ने कहा कि कोई भी संगठन समाज में अच्छे कार्य करने के लिए बनता है। जब से यह संगठन बना है सभी जोन में बैठक करके बेहतर दिशा देते हुए प्रेरित करता है यह काफी सराहनीय है।
मुझे भी गर्व है मैं ऐसे समाज के संगठन में शामिल हूँ और अच्छे कार्य में भागीदारी ले रहा हूँ। मौके पर कमलाकांत प्र सिंह, अमित कुमार सिंह गप्पू, कन्हैया कुमार, अशोक सिंह, अंकित सिंह, सुदर्शन सिंह, देवनिरंजन भारती, रामाज्ञा प्र सिंह, सुधीर सिंह, विभाकर प्र सिंह, रामदयाल भारती, अर्जुन सिंह, वीरेंद्र कुमार, उमेश सिंह, मोहन सिंह, चंदन कुमार, दीपक कुमार, कुणाल किशोर, नीरज सिंह, विद्यानंद प्र सिंह, रमेश सिंह, विजय सिंह, रामचंद्र सिंह, अरुण सिंह, रामउदय सिंह, बद्री प्र सिंह, रामशंकर सिंह आदि उपस्थित थे।
डीएनबी भारत डेस्क