Header ads

शराबबंदी कानून पर पुनर्विचार करे सरकार, ये सिर्फ़ ग़रीब और दलित विरोधी है’ – डॉ संदीप सौरभ, माले विधायक पालीगंज

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में जहरीली कांड पर भाकपा माले विधायक डॉ संदीप सौरभ ने नालंदा में ‘बदलो बिहार न्याय यात्रा’ के दौरान जहरीली शराब से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिहार का शराबबंदी कानून जातिवादी और वर्गवादी है, जो गरीबों और दलितों के खिलाफ है।

शराबबंदी कानून पर पुनर्विचार करे सरकार, ये सिर्फ़ ग़रीब और दलित विरोधी है' - डॉ संदीप सौरभ, माले विधायक पालीगंज 2 उन्होंने शराब माफियाओं पर आरोप लगाया कि वे जहरीली शराब की खेप पहुंचाकर समानांतर अर्थव्यवस्था चला रहे हैं। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और शराबबंदी कानून पर पुनर्विचार करे सरकार, ये सिर्फ़ ग़रीब और दलित विरोधी है' - डॉ संदीप सौरभ, माले विधायक पालीगंज 3शराबबंदी कानून पर पुनर्विचार करने की मांग की।

- Advertisement -
Header ads

साथ ही, बिहार में गरीबों की स्थिति को देखते हुए सामाजिक कल्याण पेंशन की योजना को चार सौ से बढ़ाकर कम से कम 3000 रुपये किया जाए। जो दूसरों राज्यों में मिल रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article