ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर तेघड़ा विकास सधर्ष समिति की बैठक

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के तेघड़ा में रविवार को अनुमंडल वकालत खाना परिसर में तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें तेघड़ा स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस एवं टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की माँग को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।

- Sponsored Ads-

बैठक की अधिवक्ता राम प्रवेश सिंह ने की। बैठक में अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि पूर्व में मिथिला एक्सप्रेस एवं टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तेघड़ा स्टेशन पर था लेकिन कोरोना काल में  इसका ठहराव बंद कर दिया गया जिसके कारण यहाँ के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर तेघड़ा विकास सधर्ष समिति की बैठक 2उन्होंने कहा कि जब तक इन दोनों ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया जायेगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मौक़े पर अधिवक्ता प्रमोद कुमार, पवन ठाकुर, अशोक कुमार ठाकुर, राम प्रवेश सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

Share This Article