प्रसुता की मौत के बाद बच्चा सुरक्षित,परिजन लगा रहे हैं अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव के मोहनियां ढ़ाला चौक के समीप एक निजी अस्पताल में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया। जब प्रसव कराने पहुंची एक बीस वर्षीय प्रसुता ने बालक को जन्म देने के बाद इलाज के दौरान महिला मौत हो गयी। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सिजौली गांव निवासी कुन्दन कुमार की 20 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में की गयी।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक लड़की का नैहर भगवानपुर थाना क्षेत्र के काजीरसलपुर है। लड़की की शादी एक वर्ष पुर्व हुआ था। नैहर से प्रथम प्रसव रहने के कारण प्राइवेट अस्पताल में लाया गया। जहां प्रसुता ने अपने बच्चे को जन्म देने के बाद सही इलाज नहीं होने के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठी। परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा के साथ ही रविवार की सुबह प्रसव पीड़िता को रानी दो पंचायत के बेगमसराय मोहनियां ढ़ाला चौक के समीप हार्दिक जीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद एक बच्ची को जन्म दिया। साथ ही ऑपरेशन के बाद मरीज को कम्पाउन्ड के सहारे छोड़कर डॉक्टर चला गया। कुछ ही देर में प्रसव पीड़िता की स्थिति बिगड़ने लगा, पीड़ित परिजनों ने तब अस्पताल कर्मी से बात की।
तो उन्होंने बताया कि कुछ ही समय में डॉक्टर आ रहे हैं यही कहते कहते शाम हो गया और जब कम्पाउन्ड समेत अस्पताल संचालक को लगा कि प्रसव पीड़िता की मौत हो गयी तो एम्बुलेंस बुलाकर बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया। प्रसूता को एम्बुलेंस से बेगूसराय निकलने के दौरान ही निजी अस्पताल में बचे शेष मरीज एक दो मरीज को छुट्टी देकर अस्पताल कर्मी में अस्पताल में ताला लगाकर वहां से फरार हो गया। जब प्रसव पीड़ित परिजन मरीज को लेकर बेगूसराय पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने प्रसुता को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से आक्रोशित परिजन मृत महिला को लेकर निजी अस्पताल पर लेकर पहुंचें और सोमवार की सुबह रानी दो पंचायत के मोहनियां ढाला चौक के समीप एनएच 28 पर प्रसुता का शव रखकर सड़क जाम कर दिया।
परिजनो ने निजी अस्पताल के संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल संचालक के द्वारा बिचौलियों के माध्यम से मौत का खेल खेला जाता है। इन लोगों के पास व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है लेकिन पैसा कमाने के लिए बिचौलियों के माध्यम से मरीज को भर्ती कर लेते हैं । सड़क जाम की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस एनएच 28 पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा बुझाकार करीब एक घंटे के बाद जाम को खत्म कराया।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट