प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत रातगांव पंचायत में जनसुनवाई, अधिकारियों ने किया जनता से सीधा संवाद

DNB Bharat Desk

तेघड़ा प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत तेघड़ा अनुमंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत राज रातगांव में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, एवं कृष्ण कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, की गरिमामयी उपस्थिति रही।

- Sponsored Ads-

इस जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत राज रातगांव के जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।

अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आम जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। कई मामलों में मौके पर ही समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जिससे ग्रामीणों में संतोष का वातावरण देखने को मिला।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राकेश कुमार ने कहा कि प्रशासन गाँव की ओर जैसे कार्यक्रम प्रशासन और जनता के बीच दूरी को कम करने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीणों को अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है, जिससे समाधान की प्रक्रिया तेज और प्रभावी होती है।

उन्होंने आगे बताया कि अनुमंडल कार्यालय में प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जहां आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर आ सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी नागरिक को यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो वे किसी भी कार्यदिवस में अनुमंडल कार्यालय आकर उनसे संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “प्रशासन का दायित्व जनता की सेवा करना है, और हम जनता के लिए सदैव उपलब्ध हैं।”

कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक प्रभावी पहल बताया।

Share This Article