राजगीर से उठा सियासी संकेत, तेज प्रताप को एनडीए में आने का न्योता, क्या बदलने वाली है बिहार की राजनीति? राजद की हार के बाद एनडीए का दांव, तेज प्रताप यादव पर खुला संदेश

DNB Bharat Desk

पंच पहाड़ियों के बीच राजगीर मकर मेला के उद्घाटन मंच से बिहार की राजनीति गरमा गई। ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर मकर मेले का उद्घाटन किया, लेकिन सुर्खियों में रहा तेज प्रताप यादव का एनडीए में संभावित प्रवेश।

- Sponsored Ads-

दरअसल बिहार में दही चूड़ा भोज इन दिनों काफ़ी सुर्खियों मे है.वही दही खाओ प्रतियोगिता मकर मेले का आकर्षण का केंद्र रहा.वही जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर और एमएलसी रीना यादव ने एक सुर में कहा कि अगर तेज प्रताप यादव एनडीए में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। नेताओं ने दावा किया कि राजद की चुनावी हार के बाद तेज प्रताप राजनीतिक रूप से उपेक्षित हैं।

राजगीर से उठा सियासी संकेत, तेज प्रताप को एनडीए में आने का न्योता, क्या बदलने वाली है बिहार की राजनीति? राजद की हार के बाद एनडीए का दांव, तेज प्रताप यादव पर खुला संदेश 2यही वजह है की इस बार राबड़ी आवास पर मकर सक्रांति के दौरान सन्नाटा पसरा रहा.जेडीयू नेताओं ने यह भी कहा कि लालू यादव पर घोटालों के आरोप हैं, लेकिन तेज प्रताप पर नहीं, इसलिए एनडीए के दरवाजे उनके लिए खुले हैं। बहरहाल, राजगीर के मंच से तेज प्रताप को लेकर एनडीए ने सियासी न्योता दे दिया है, जिससे बिहार की राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है।

Share This Article