बेहतर स्थल है और बेहतर वेडिंग जोन बनेगा, बस सबों का सहयोग चाहिए – रजनीश कुमार

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

 बीहट नगर मंडल कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, पूर्व बीहट नगर परिषद मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, बीएमएस नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मन्नू कुमार,पार्षद प्रतिनिधि सरोज कुमार एवं नारायण सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौरव कुमार,बीहट नगर मंडल के अध्यक्ष यशस्वी आनंद,मंडल उपाध्यक्ष कंचन कुमार,केशव कुमार,दीपक पासवान एवं उदय भानु, मंडल महामंत्री सुरेन्द्र कुमार , रंजीत पोद्दार, संजय कुमार, निरंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे। 

वहीं तेघड़ा विधानसभा से विधायक बनने के बाद पहली बार रजनीश कुमार ने भाजपा कार्यालय में जन संवाद के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। इस दौरान जो समस्या का हल अतिशीघ्र होने वाला था तो संबंधित विभाग के पदाधिकारी को फोन कर हल किया। बाकी आवेदन पर अविलंब कारवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं सिमरिया एक पंचायत के गड़ेड़ी जाति के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही व्यावहारिक बाधाओं के निराकरण का विषय पर होगा निराकरण।

बेहतर स्थल है और बेहतर वेडिंग जोन बनेगा, बस सबों का सहयोग चाहिए - रजनीश कुमार 2जन संवाद के दौरान तेघड़ा विधायक ने  कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सप्ताह में एक दिन बीहट भाजपा कार्यालय पर जनसंवाद के माध्यम से आमलोगों के समस्याओं को सुनकर निराकरण का यथासंभव प्रयास किया जाएगा। जन संवाद के दौरान बीहट चांदनी चौक के फुटकर विक्रेताओं ने तेघड़ा विधायक से मिलकर फुटकर की समस्या को अविलंब दूर करने का आग्रह किया। जिस पर तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार ने कहा कि नगर परिषद बीहट के द्वारा फुटकर विक्रेता को लेकर वेंडिंग जोन बनाने की दिशा में काम चल रहा है।

 आगामी 24 दिसंबर को नप बीहट कार्यालय में आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक में वेडिंग जोन निर्माण को लेकर चर्चा करते हुए अविलंब निर्माण को लेकर निर्णय लिया जाएगा। उसके बाद वेडिंग जोन निर्माण करके फल, सब्जी,चाय, मछली,मांस सहित अन्य फुटकर विक्रेता को व्यवस्थित किया जाएगा। जन संवाद के बाद वेडिंग जोन को लेकर प्रस्तावित भूमि का विधायक ने निरीक्षण किया। बेहतर स्थल है और बेहतर वेडिंग जोन बनेगा।

बेहतर स्थल है और बेहतर वेडिंग जोन बनेगा, बस सबों का सहयोग चाहिए - रजनीश कुमार 3बस सबों का सहयोग चाहिए।जन संवाद के दौरान पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान चलाने, सिमरिया घाट बिन्द टोली में प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत में प्राथमिक विद्यालय को अपग्रेड करने, सिमरिया घाट पर कार्यरत गोताखोरों की चार की संख्या से बढ़ाकर दस किया जाएगा। वही वार्ड संख्या 21 में आरपीएसएफ कैंप के दक्षिण पश्चिम रेलवे की सड़क को वार्ड संख्या 21 के सैकड़ों घरों तक सड़क, हाईमास्ट लाइट की समुचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया।

Share This Article