डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत पोस्टाथन वॉक रैली आयोजित किया गया। नालंदा डाक मंडल ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तीसरे दिन पोस्टाथन वॉक रैली निकाली। ‘फिट पोस्ट, फिट इंडिया’ स्लोगन के साथ रैली शुरू हुई।
डाक कर्मियों ने लोगों को डाक घर से जुड़ने के लिए जागरूक किया। रैली प्रधान डाकघर से शुरू होकर शहर के चौक-चौराहों से होते हुए समाप्त हुई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डाकघर की योजनाओं से लोगों को जोड़ना,पर्यावरण जागरूकता के लिए “एक पेड़ मां के नाम” कैंपेन है।डाक अधीक्षक नालंदा श्री कुंदन कुमार ने यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) के 150 वें साल पर भी प्रकाश डाला।
डीएनबी भारत डेस्क