संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

DNB Bharat Desk

 

- Sponsored Ads-

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में देश की एकता, अखंडता एवं लोकतंत्र की अजेयता को समर्पित 76वें गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव श्री रामबली सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रेसिडेंट श्रीमती लक्ष्मी कुमारी, ट्रस्टी श्री हरे राम राय एवं श्री संजय राय थे।

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 2कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत विद्यालय के सचिव श्री रामबली सिंह, प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ विनय ओझा, उप प्राचार्य श्री संजीव कुमार मिश्रा, श्री हरे राम राय, श्री संजय राय एवं वरिष्ठ शिक्षक राम कुमार मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन के साथ हुआ। मंच संचालन विद्यालय की छात्रा कृत्तिका कुमारी और लक्ष्मी कुमारी के द्वारा सयुंक्त रुप से किया गया I साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति के साथ देश की आन, वान और शान का प्रतीक तिरंगा को सलामी दिया ।

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 3मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा झंडा गीत के साथ विद्यालय के भाभा, रमन, न्यूटन एवं डार्विन हाऊस के बच्चों ने शारीरिक शिक्षक राम प्रवेश के नेतृत्व में बारी-बारी से परेड के साथ-साथ आकर्षक एवं मनमोहक झांकी प्रस्तुत करते हुए राष्ट्र के अक्षुण्ण एकता और समर्पण का प्रतीक तिरंगा को सलामी दिया ।

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 4उसके बाद देश भक्ति से सराबोर विद्यालय के छात्र – छात्राओं जैसे सिद्धि, हुम्मा अली, मानस, शिवानी, साक्षी, लता सुमन, एवं रश्मि द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति, गीत, संगीत और भाषण की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 5विद्यालय के सचिव  रामबली सिंह ने अपने संबोधन में कहा शिक्षा सिर्फ नौकरी पाने का उद्देश्य नहीं बल्कि अपनी सभ्यता और संस्कृति से अलंकृत होना अनिवार्य है। वहीं वे ज्योति से ज्योति से जलाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए I वही प्राचार्य डॉ विनय ओझा ने कहा जरूरत है बड़े स्वप्न के साथ शिक्षित हो, कठिन परिश्रम और अपना बहुमूल्य योगदान देकर अपने देश को समर्पण की I

हम  हैं भारतीय, यही हमारा सदियों का ठिकाना I

एकता की शक्ति से, हमें है हर मुश्किल को सह जाना I

तिरंगे की शान बढ़ाएंगे, इसकी हम रक्षा करेंगे I

हम हैं भारतीय, हर दिल में ये अरमान है I

सूरज की किरणों जैसे चमको तुम,

हर अंधकार को उजाले से हराओ तुम।

संत पॉल के आँगन से लेकर दुनिया तक,

हर मुकाम को अपने नाम से सजाओ तुम I

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 7उन्होनें कहा – अभिभावक ने जिस तरह विद्यालय पर विश्वास कर सहयोग और समर्थन दिया, इसके लिए वे हमेशा अभिभावक के विश्वास पर खड़े उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं I वहीं विद्यालय के उप प्राचार्य श्री संजीव कु मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा – हम भविष्य के योद्धाओं का निर्माण कर रहे हैं जो इस राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे। सेंट पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा मातृभूमि के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले योद्धाओं का निर्माण कर रहा है।

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 8कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक एवं प्राचार्य द्वारा वर्ग के क्रिया-कलाप, हाउस बोर्ड अलंकरण और वर्ग टॉपर के आधार पर भाभा हाऊस के इनचार्ज प्रेम कुमार मुरारी (शिक्षक) और प्रियांशु कुमार (छात्र हाऊस कप्तान) को प्रथम तथा डार्विन हाउस के इनचार्ज त्रिपुरारी कुमार सिंह (शिक्षक) और आर्यन कुमार (छात्र हाउस कप्तान) को द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए नवाजे गए I साथ ही सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 9मौके पर मौजूद थे विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी जैसे – विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक  सुरेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, राम पुनीत राय, रंजीत कुमार, रंजन कुमार, अविनाश कुमार मिश्रा, भीम कुमार, कंचन कुमारी, प्रेम माधुरी, प्रीति प्रिया, प्रफुल्ल कुमार, पवन कुमार मिश्रा, राज किशोर कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, सौरभकुमार, विकास कुमार आदि।

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 10
शिवू राउत, सामाजिक कार्यकर्ता सह भाकपा नेता, चमथा 3, बछवाड़ा
संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 11
राकेश कुमार उर्फ बच्चा बाबू, मुखिया – 2, बछवाड़ा
संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 12
जगदीश राय उर्फ मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि सह नेता, कांग्रेस, दादूपुर, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा - 1, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा – 1, बछवाड़ा
संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 13
धर्मेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, बछवाड़ा, बेगूसराय
संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 14
संजय सिंह, प्रधानाचार्य, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दादूपुर, बछवाड़ा
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
मुन्ना सहनी, ग्राम पंचायत राज, रसलपुर, भगवानपुर

Share This Article