तेघरा प्रखण्ड कार्यालय परिसर पंचायत समिति की बैठक संपन्न

DNB Bharat Desk

 

बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया के अलावे विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित अटल कलाम भवन में प्रमुख रामनरेश पासवान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया के अलावे विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में कचरा प्रबंधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली आदि योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

- Sponsored Ads-

तेघरा प्रखण्ड कार्यालय परिसर पंचायत समिति की बैठक संपन्न 2बैठक के दौरान निपनियां में पशु अस्पताल की स्वीकृति की जानकारी पशुपालन पदाधिकारी द्वारा दी गई वहीं धनकौल पंचायत के विषहर स्थान में नया प्राथमिक विद्यालय सृजित करने का प्रताव सदस्यों ने एकमत से पारित किया। विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह ने प्रखण्ड परिसर के लगभग आधा दर्जन सरकारी विभागों के कार्यालय तक पहुंच पथ नहीं होने की समस्या को रखा।

तेघरा प्रखण्ड कार्यालय परिसर पंचायत समिति की बैठक संपन्न 3बैठक में बीडीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ नीतीश कुमार, जिला परिषद सदस्य शिवचन्द्र महतों, पंसस महेन्द्र ठाकुर, सुरेश पासवान, मुखिया चंद्रभूषण सिंह, पंकज पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध नाराजगी जताई गई।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

 

Share This Article