टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी की टीम ने वाइएफसी भगवानपुर टीम को 6-0 से किया पराजित

0

पहला मैच फ्रेंड्स क्लब मटिहानी वनाम आरकेसी बरौनी के बीच टाई | दूसरा मैच वाईएफसी भगवानपुर और टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी के बीच 0-6

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के रेलवे लोहिया मैदान बछवाड़ा में बुधवार को फुटबॉल मैच के चौथे दिन भी दो लीग मैच खेला गया। लीग मैच के दौरान पहला मैच फ्रेंड्स क्लब मटिहानी वनाम आरकेसी बरौनी के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई जिससे मैच 0-0 से टाई किया। मैच टाई होने पर दोनों टीम को एक एक पॉइंट लेकर संतोष करना पड़ा। वही दूसरा मैच वाईएफसी भगवानपुर और टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी के बीच खेला गया। जिसमें टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी की टीम ने वाइएफसी भगवानपुर टीम को 6-0 से पराजित किया। टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी टीम के खिलाडी गौरव कुमार ने मैच के पहले हाफ के 13वां मिनट में पहला गोल कर मैच में रोमांच लाया फिर आनंद कुमार ने 14 वां मिनट 18 वां मिनट 33 वां मिनट 47 वां मिनट में कुल 4 गोल कर मैच को एक तरफा कर दिया गुलशन कुमार ने भी एक गोल किया। एक तरफा मैच में वाईएफसी भगवानपुर 6-0 से पराजित हुआ। 6 गोल से जीत के बाद टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी की टीम ने दो पॉइंट लेकर अपनी बढ़त बनाई। मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका मुन्ना सिंह ने निभाया जबकि द्वितीय निर्णायक मो दानिश ने निभाया। फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में जिला परिषद् सदस्य मनमोहन महतो, संजय कुमार राय, जितेंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, अमित कुमार, कर्मजीत कुमार, नीतीश कुमार, हर्ष कुमार, राजू कुमार, ऋतुराज कुमार, शिवम् कुमार, कृष कुमार की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक खिलाडी का हौशला बढ़ते दिखे।

बेगूसराय से सुजीत कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -