कम्युनिष्ट गरीब मजदूरों की पार्टी रही है, उनके हकमारी के खिलाफ सदा संघर्ष करता रहूंगा – रामोद कुंवर

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बछवाड़ा बाजार स्थित आर्मी हेल्थ क्लब में सोमवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी बछवाड़ा मंसूरचक लोकल कमिटी द्वारा शहीद पखवाड़ा के पहले दिन कॉमरेड गंगानंद राय की 44 वीं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  बैठक की अध्यक्षता उमेश सिंह ने किया वही मंच संचालन विश्वनाथ दास ने  किया। बैठक से पूर्व सभी पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं शहीद स्थल पर बारी बारी कॉ गंगानंद राय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। पुर्व विधायक सह सीपीएम के राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह ने कॉमरेड गंगानंद राय के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कहा कि कॉमरेड गंगानंद राय को 13 जनवरी 1981को मकरसंक्रांति के अवसर पर गरीब गुरबों को चीनी वितरण कराने के दौरान कुछ राजनीतिक दल ने असमाजिक तत्व के लोगों से मिलकर उनकी हत्या करा दी थी,उसके बाद करीब दर्जन भर साथीयों ने अपनी शहादत दी,23 जनवरी को कॉमरेड भासो कुंवर की हत्या कर दी गई।

कम्युनिष्ट गरीब मजदूरों की पार्टी रही है, उनके हकमारी के खिलाफ सदा संघर्ष करता रहूंगा - रामोद कुंवर 2इन तमाम कॉमरेड को याद करते हुए हम लोगों के द्वारा 13 जनवरी से 23 जनवरी तक शहीद पखवाड़े के रूप में मनाते हुए उनके तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते आ रहे हैं. वही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के द्वारा सम्प्रदायिक करण किया जा रहा है। हर जगह एक ही ऐजेण्डा है कि सम्प्रदायिक आधार पर कैसे लोगों को बांटा जाय। इसलिए जिला कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया कि गांधी जी के शहादत दिवस पर सम्प्रदायिक ताकत के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प की घोषणा की जाएगी। वही स्थानीय सांसद को हौआ बंगाली कह के संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह देश सबों का है। इस देश को आजाद कराने में सभी जाति धर्म का खून गिरा है। आज वही कह रहे है कि बटोगे तो कटोगे। जिन्होंने देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है लेकिन देश के बंटवारा में उनकी ईमानदारी रही।  श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद् रामोद कुंवर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 जनवरी से 23 जनवरी तक शहीद पखवाड़ा का आयोजन किया है।

कम्युनिष्ट गरीब मजदूरों की पार्टी रही है, उनके हकमारी के खिलाफ सदा संघर्ष करता रहूंगा - रामोद कुंवर 3उन्होंने कहा कि आज 13 जनवरी को कॉमरेड अमर शहीद गंगा नन्द राय के शहादत दिवस के मौके पर उनके स्मारक पर माल्यार्पण के उपरांत बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से 22 जनवरी तक तमाम गांव मुहल्लो में ग्राम सभा तथा अपने अन्य तमाम शहीद साथियों का स्मृति दिवस मनाया जाएगा,साथ ही आगामी  23 जनवरी को शहीद कॉमरेड भासो कुंवर का शहादत दिवस है उस दिन सभी कॉमरेड सुरेश यादव, कॉमरेड देव कुमार साह,कॉमरेड योगी यादव,कॉमरेड देवनारायण सिंह,कॉमरेड रामपदारथ यादव सहित दर्जनों शहीदों को याद करते हुए शहादत दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। देश में गरीब, मजदूर,दलित,अल्पसंख्यकों पर देश की सरकार बर्बरता पूर्ण व्यवहार कर रही है। देश को विभाजित किया जा रहा है। बिहार ही नहीं पूरे देश में दलाली पर ही कोई कार्य होते हैं।उन्होंने कहा कि आज हर कार्यालय में दलालों का बोलबाला होते जा रहा है। कही भी बिना नजराना के कोई काम नहीं हो रहा है। हम देश राज्य नहीं तो अपने पास में हो रहे दलाली को तो खत्म कर ही सकते है।

कम्युनिष्ट गरीब मजदूरों की पार्टी रही है, उनके हकमारी के खिलाफ सदा संघर्ष करता रहूंगा - रामोद कुंवर 4हमलोग समाजवादी विचारधारा के लोग है। हमलोग संघर्ष करे संगठन का विस्तार कर इसे मिटा सकते हैं। यही से शुरुआत करे और भ्रष्टाचार, दलाल मुक्त समाजवादी समाज बनायेंगे। देश की यह एक मात्र कम्युनिष्ट पार्टी है जो बुराई के खिलाफ संघर्ष करती हैं। पूरे देश में सभी पार्टियों की अपनी विचारधारा है सभी अपने हिसाब से चलते है। देश में सबसे अच्छी विचारधारा कम्युनिष्ट पार्टी की है। इन कुरीतियों का विकास कम्युनिष्ट पार्टी के कमजोर होने का नतीजा है। हमने चमथा से गोधना तक लगभग 1200 भूमिहीनों को बासगीत का पर्चा दिलवाया किसी को एक रुपया भी नहीं देना पड़ा। हमलोगो को चाहिए कि इस विचारधारा का ईमानदारी पूर्वक पालन करें तो समाज का कल्याण हो जाएगा। कोई भी शोषण का शिकार नहीं होगा। आज बछवाड़ा में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है हमने पूर्व और वर्तमान सभी जनप्रतिनिधियों से इसकी चर्चा किया लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।

कम्युनिष्ट गरीब मजदूरों की पार्टी रही है, उनके हकमारी के खिलाफ सदा संघर्ष करता रहूंगा - रामोद कुंवर 5जब तक हमलोगो का प्रतिनिधित्व लोकसभा और विधानसभा में नहीं होगा तब तक यह संभव नहीं है। कॉमरेड भासो कुंवर और जुझारू साथियों के संघर्ष के बाद कुछ लोगों दियारा में ही पर्चा दिला बसाया गया। उस उसका नाम भोला नगर रखा गया। दुर्भाग्य से वह जो भी कट गया है वह सभी लोग बांध पर बसे हुए है। उन्हें किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं होता है। सरकार की योजना है कि जो भूमिहीन है उन्हें आवास के साथ जमीन भी उपलब्ध कराना है। वही सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता सह पूर्व अध्यक्ष बरौनी डेयरी कॉमरेड रामभजन सिंह ने कहा कि माकपा शहीदों की पार्टी रही है। हमारे सैकड़ों साथियों ने लाल झंडा को बुलंद करने के लिए अपनी जान की शहादत दी है। इस झंडे में हमारे शहीदों का खून शामिल है। हमने कभी बुर्जुआ और फिर्कापरस्त ताकतों के सामने घुटने नहीं टेके हैं। हमने गरीबों मजदूरों मजलूमों के लिए सीने पर गोलियां खाई हैं। सभा को संबोधित करते हुए युवा कार्यकर्ता बिट्टू सिंह ने कहा कि हमलोग मिलकर इस शहीद पखवाड़ा को पूरे शिद्दत से मनाएंगे। हजारों के संख्या में जमा होंगे और अपनी गगनभेदी नारों से गलत लोगों को आगाह करें कि अब समाजविरोधी ताकतों का बोलबाला नहीं चलेगा।

कम्युनिष्ट गरीब मजदूरों की पार्टी रही है, उनके हकमारी के खिलाफ सदा संघर्ष करता रहूंगा - रामोद कुंवर 6शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उमेश सिंह ने जनवादी गीत के ले लो मेरा सलाम शहीदों ले लो मेरा सलाम द्वारा सभी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभा को रामानंद साह, विजय शंकर सिंह, मुनाजिर हसन, आदित्य नारायण चौधरी, जगदीश पोद्दार,सरपंच कासिम उद्दीन, डीआईवाईएफ शाखा मंत्री मो आविद, अंचल मंत्री अवध किशोर चौधरी आदि ने अपने विचार प्रकट किए। सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शहीद पखवाड़ा का समापन 23 जनवरी को शहीद कॉमरेड भासो कुंवर के याद में विशाल जनसभा का आयोजन रेलवे लोहिया मैदान बछवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। सभा में बैजनाथ महतो, राम उदगार राय, रामबालक दास, गणेश कुमार, रामविलास पासवान, रामजनकी पासवान, मेघन पासवान, सदन पासवान, प्रमोद कुमार महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Share This Article