किसान अपने पशुओ की देखभाल अपने बच्चों की तरह करे-पशुपालन मंत्री

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरहारा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के प्रांगण में शुक्रवार को पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन जिला पशुपालन विभाग के द्वारा आयोजित किया गया। जिसका दिप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के डेयरी मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री सह बछड़ा विधायक सुरेंद्र मेंहता ने किया।

- Sponsored Ads-

शिविर में मौजूद पशुपालक किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा किसान भाइयों के लिए पशुपालन मुख्य जिवकोपार्जण का संसाधन है।इस लिए पशुओं को अपने बच्चों की तरह देख भाल और सुरक्षित रखें तो आमदनी में और बढ़ोतरी होगी। जिससे किसान भाई आत्म निर्भर हो सक्ते हैं। उन्होंने एक प्रसन के जवाब में कहा किसान भाइयों को चाहिए कि वे अपने अपने पशुओं का भी जिवन विमा कराएं जिससे नुकसान से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा किसानों के द्वारा उत्पादित दुध के दाम, गुणवत्ता और एस एन एफ पर भी विचार किया जा रहा है।

किसान अपने पशुओ की देखभाल अपने बच्चों की तरह करे-पशुपालन मंत्री 2मौके पर अवर पशुपालन पदाधिकारी डॉ गीरीश कुमार,जीला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, वीरपुर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार, भाजपा नेता चुनु कुमार चंदन, प्रमुख अस्मिता कुमारी,उप प्रमुख सुबोध पासवान इसके अलावे सेकरों ग्रामीण मौजूद थे।इस से पहले मंत्री को जिला पशुपालन विभाग के द्वारा चांदी की गाय और बछड़ा के अलावे मेमोनटो,अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

Share This Article