हिलसा थाना क्षेत्र की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में देर रात बर्थडे पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का लाइव वीडियो सामने आया है। इस लाइव वीडियो में सीधे तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नशे में धुत्त युवक हाथ में हथियार लेकर बार बालों के साथ नाच रहा है।
बार-बालाओं साथ नाचने के दौरान ही युवक के हाथ से गोली चल जाती है और वहां पर नाच रहे दूसरे युवक को गोली लग जाती है। जिससे वह स्टेज से नीचे की ओर गिर जाता है। मामला नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के ग्राम मीना बाजार भट्ट विगहा गांव की है
जहां एक बर्थडे पार्टी में गोली लगने से मनोज यादव (उम्र 30 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि पार्टी में नाच-गाना हो रहा था, तभी मनोज को गोली लग गई। पीड़ित के परिजन उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पिंटू यादव और उनके पिता जोकर यादव उर्फ शिव कुमार यादव फरार हैं। पुलिस ने रामसखी देवी को पूछताछ के लिए थाने लाया है और एफएसएल टीम को भी सूचित किया है। मामले की जांच जारी है।
डीएनबी भारत डेस्क