बेगूसराय में फिर एक कलयुगी भाई ने कर दी अपने ही भाई की  पीट-पीटकर हत्या

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय में फिर एक कलयुगी भाई ने कर दी अपने ही भाई की  पीट-पीटकर हत्या

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर कलयुगी भाई ने अपने शिक्षक भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी । घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत रामानंद नगर की है । मृतक की पहचान कुसमहोत निवासी जय जय राम महतो के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जय जयराम महतो वर्तमान में बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघा गांव में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और आज छुट्टी होने की वजह से घर पर ही मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

 बेगूसराय में फिर एक कलयुगी भाई ने कर दी अपने ही भाई की  पीट-पीटकर हत्या 2

इसी दौरान उनका अपने सहोदर भाई से जमीनी विवाद को लेकर विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते उनके भाई ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जय जयराम महतो की पिटाई शुरू कर दी । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सब ने मिलकर लाठी-डंडे से पीटकर जय जयराम महतो की हत्या कर दी । गौरतलब है कि जय जयराम महतो के द्वारा पूर्व में भी पुलिस को अपनी जान की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई गई थी।

बेगूसराय में फिर एक कलयुगी भाई ने कर दी अपने ही भाई की  पीट-पीटकर हत्या 3

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते जय जयराम महतो को संरक्षण दे पाती तो आज उनकी हत्या नहीं होती। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एवं आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार (बबलू )

Share This Article