अज्ञात चोरों ने मचाया जमकर उत्पात, दो घरों में किया नगद 50 हजार समेत 15 लाख रुपए की चोरी,तीसरे घर में चोरी का प्रयास

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा-गिरियक थाना क्षेत्र के कानदोपुर गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति चुरा ली। पहली घटना बाजो सिंह के घर में हुई, जहां चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 10 से 15 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।दूसरी घटना सुनील सिंह के घर में हुई, जहां चोरों ने करीब 50,000 रुपये की संपत्ति चुरा ली।

अज्ञात चोरों ने मचाया जमकर उत्पात, दो घरों में किया नगद 50 हजार समेत 15 लाख रुपए की चोरी,तीसरे घर में चोरी का प्रयास 2स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों ने कई दिनों से इलाके में हलचल मचा रखी है। खासकर चान्दो महतो के घर के आसपास चोर लगातार 8 दिनों से दबिश दे रहे थे।चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इलाके में लगातार चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

अज्ञात चोरों ने मचाया जमकर उत्पात, दो घरों में किया नगद 50 हजार समेत 15 लाख रुपए की चोरी,तीसरे घर में चोरी का प्रयास 3घटना की सूचना मिलते ही गिरियक थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां चोरों के द्वारा छोड़ी गई अटैची और सोने-चांदी के डिब्बे बरामद किए गए। पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया जा रहा है।

Share This Article