समस्तीपुर: जमशेद आदिल सोनू को युवा स्टेट वर्किंग कमिटी जन सुराज का सदस्य मनोनीत किया गया

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जन सुराज समस्तीपुर ज़िला कार्यालय में एनपी मंडल की अध्यक्षता में जन सुराज प्रदेश इकाई की सूची जारी की गई। प्रदेश की कमिटी को रिलीज़ करने मुख्य अतिथि के रूप में मुज़फ्फरपुर सकरा के पूर्व विधायक सुरेश चंचल भी भी मौजूद थे,समस्तीपुर ज़िला से कुल 106 लोग प्रदेश कमिटी में शामिल हैं। प्रदेश कमिटी की सूची में समस्तीपुर ज़िले से डॉ. भूपेंद्र यादव,

राम बालक पासवान, बिहार में सबसे युवा स्टेट वर्किंग कमेटी में जमशेद आदिल सोनू को भी शामिल किया गया है,इस सूची में राजकपूर सिंह,पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, डॉ. जागृति ठाकुर, डॉ. दयाशंकर सिंह, विजय वात्सायन, ब्लॉक प्रमुख बिरजू साहू, डॉ. गोविंद कुमार, बड़ेलाल सहनी, आभा ठाकुर, डॉ. अनामिका यादव, डॉ. राजीव कुमार, सज्जन मिश्रा, पूर्व नगर निगम महापौर तारकेश्वर नाथ गुप्ता,कृष्ण कुमार लखोतिया,

समस्तीपुर: जमशेद आदिल सोनू को युवा स्टेट वर्किंग कमिटी जन सुराज का सदस्य मनोनीत किया गया 2 डॉ. बिंदेश्वर् राम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बुल्लु दास, पूर्व आईपीएस जितेंद्र मिश्रा,पंकज ज्योति, प्रेमनाथ महतो, गजेंद्र प्रसाद, सत्यनारायण यादव, प्रोफेसर रामाशीष यादव , संजू राय और बैद्यनाथ चौधरी समेत कई प्रभुत्व लोगों के नाम शामिल है। जन सुराज़ में पूरे बिहार में सबसे युवा वर्किग कमिटी के सदस्य के रूप में समस्तीपुर के मथुरापुर निवासी हर दिल अज़ीज़ और गरीबो के मसीहा कहलाने वाले जमशेद आदिल सोनू को मनोनीत किया गया है, उनके मनोनयन पर ज़िले में खुशी की लहर दौड़ गई है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article