डीएनबी भारत डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने दिवंगत पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक आवास नालंदा के आस्थावान प्रखंड के कल्याणबिगहा पहुंचे। यहां सीएम ने अपने दिवंगत पिता की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुरे गांव में सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।
- Sponsored Ads-

सीएम अपने गांव पहुँचने के बाद गांव का भ्रमण भी किया और वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की। लोगों से मुलाकात के दौरान सीएम ने उनकी समस्याओं को भी सुनी और जल्द ही निष्पादन का आश्वासन भी दिया। इस दौरान मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, हिलसा विधायक प्रेम मुखिया, अस्थावां विधायक डॉ जित्नेद्र कुमार समेत जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
नालंदा से ऋषिकेश