समस्तीपुर: उत्कर्ष बैंक के जोनल हेड अवधेश कुमार ने नए शाखा का किया उद्घाटन

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर/सोनो में उत्कर्ष बैंक के नए शाखा का उद्घाटन जोनल हेड अवधेश कुमार ने फीता काट कर तथा नारियल फोड़ कर किया l उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उत्कर्ष बैंक के जोनल हेड अवधेश कुमार तथा रिजिनल हेड रवि आनंद ने कहा कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (USBL)’ एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, जो बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 22 (1) के तहत भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत है,

समस्तीपुर: उत्कर्ष बैंक के जोनल हेड अवधेश कुमार ने नए शाखा का किया उद्घाटन 2जिसका लाइसेंस 25 नवंबर, 2016 को MUM नंबर 125 है, USFBL बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जैसे माइक्रोफाइनेंस लोन, माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज (MSME) लोन, हाउसिंग लोन (HL), थोक ऋण, जमा खाते (CA, SA, FD और RD), बीमा, म्यूचुअल फंड, प्रेषण, संस्थागत, सरकारी और TASC सेवाएँ। यह भुगतान सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला भी प्रदान करता है जिसमें डेबिट कार्ड, ATM, POS भुगतान, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल पेशकश और NEFT, RTGS और IMPS के माध्यम से भुगतान शामिल हैं।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: उत्कर्ष बैंक के जोनल हेड अवधेश कुमार ने नए शाखा का किया उद्घाटन 3उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुख्यालय वाली यूएसएफबीएल का परिचालन असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में है। मौके पर रीजनल हेड रवि आनंद, डिविजनल हेड मोहन कुमार , शाखा प्रबंधक इंदल कुमार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे l

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article