आप किसी मरीज का जीवन बचा सकते हैं,उस अनुरुप अपने आप को बनाइए- कायाकल्प स्टेट टीम

DNB Bharat

कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम ने सीएचसी बरौनी का किया निरीक्षण, आईसीएमओ एवं बीएचएम को गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर दिया दिशा-निर्देश।

डीएनबी भारत डेस्क 

गुरुवार को सज-धजकर पुरी तरह से तैयार समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी का कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम के दो सदस्य सहायक निदेशक बीएमडब्ल्यू एसएचएसबी पटना पीयूष कुमार चंदन, पीरामल स्वास्थ्य पटना डाॅ महेन्द्र बहेरा ने सीएचसी बरौनी का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

- Sponsored Ads-

निरीक्षण के दौरान दो सदस्यीय टीम पियुष कुमार चंदन एवं डा महेन्द्र बहेरा ने सीएचसी के कार्यालय कक्ष, हर्बल गार्डन, स्टोर रूम, सीसीएच, ओपीडी, ड्रेसिंग कक्ष, फायर फायटिंग, लैब, प्रधानमंत्री गर्भवती महिला जांच-पड़ताल, यक्ष्मा कक्ष, एम्बुलेंस सेवा, इमरजेंसी, चिकित्सक कक्ष, एएनएम कक्ष,एएनसी कक्ष, प्रसव ड्यूटी कक्ष, प्रसव कक्ष, वार्ड, इमरजेंसी स्टोर कक्ष, ओटी, टीकाकरण कक्ष, साफ-सफाई, शौचालय ,साइनिंग बोर्ड एवं कागजातों का गहनता से जांच कर उपस्थित संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी प्राप्त किया।

कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आप किसी मरीज का जीवन बचा सकते हैं। तो उस अनुरुप अपने आप को बनाइए। इससे बढ़कर जीवन कोई दुसरा सकुन नहीं मिलेगा। इसलिए समय-समय पर नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करते रहें। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि मेडिकेटेड कचरा और सामान्य कचरों को अलग-अलग स्थानों पर डिस्ट्रॉय करें। ऐसा उन्होंने तब कहा जब पाया कि एक स्थान पर दोनों तरह के कचरा को जलाया गया था।

वहीं उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डाॅ संतोष कुमार झा, बीएचएम संजय कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि कोल्ड चेन, शौचालय, साइनिंग बोर्ड, साफ-सफाई, रखरखाव और चिकित्सीय कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाना होगा, इसे आपको तय मानक के अनुरूप भी लाना होगा। शेष सभी कार्य संतोषजनक है तो उसे भी आप और बेहतर करें। जिससे अस्पताल में भर्ती अथवा ओपीडी और इमरजेंसी में आने-जानेवाले मरीजों व उनके अभिभावकों को बेहतर से बेहतर सुसज्जित सुव्यवस्थित अस्पताल दिखे। इससे उनकी प्रसन्नता बढ़ेगी तो ही सही मायने में कायाकल्प होगा।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डाॅ संतोष कुमार झा, शल्य चिकित्सक सदर अस्पताल डाॅ राजू, एसएमसी युनिसेफ राजेश कुमार, पीरामल दीपक कुमार, डाॅ रेशमी कुमारी, प्रधान लिपिक अनिल पासवान, बीएचएम संजय कुमार, लेखापाल लालमोहन, बीसीएम रानी कुमारी, बीएमसी युनिसेफ सुधीर कुमार, लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार, मृत्युंजय कुमार, कृति गौरव, एक्स-रे टेक्निशियन सुरेन्द्र कुमार, जीएनएम बसुधा कुमारी, प्रीति कुमारी, रेखा कुमारी, वीभा भारती, सुमन कुमारी, बबीता कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी आरती कुमारी, एसटीएस खुशबू कुमारी,संगीता कुमारी, जयंती कुमारी, सीसीएच विभाषचन्द्र नितिन कुमार, खगेन्द्र वैभव, हिमांशु शेखर, धर्मेन्द्र कुमार, अमित कुमार, भुषण कुमार, सोनू कुमार,रामविनय कुमार, मो अमीन, प्रीतम राम, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डाॅ संतोष कुमार झा ने बताया कि कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। टीम के सदस्य सहायक निदेशक बीएमडब्ल्यू एसएचएसबी पटना पीयूष कुमार चंदन, पीरामल स्वास्थ्य पटना डाॅ महेन्द्र बहेरा के द्वारा संयुक्त रूप से अस्पताल को बारीकियां से जांच-पड़ताल किया गया तथा जो उत्साहपूर्वक उन्होंने जो सुझाव दिया है उसपर जल्द ही कार्य किया जाएगा।

उनके द्वारा जो कुछ फीडबैक मिला है उसपर तत्क्षण से ही अमल करने का निर्देश चिकित्सकों, टेक्निशियन एवं सभी स्वास्थ्य तथा अस्पताल से जुड़े कर्मियों को दिया गया है। आशा है कि कायाकल्प में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी बेहतर प्रदर्शन करेगी। सभी कर्मियों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया है इसके लिए हम सभी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

बताते चलें कि निरीक्षण को लेकर बीते कई दिनों से युद्ध स्तर पर साफ-सफाई और उससे जुड़े सभी क्षेत्रों में कई दिनों से कार्य किया जा रहा था। हालांकि निरीक्षण से पूर्व रविवार को सिविल सर्जन बेगूसराय डा प्रमोद कुमार सिंह ने भी औचक निरीक्षण कर दिशा-निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक बरौनी को दिए थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article