महागठबंधन का एक शिष्टमंडल समस्तीपुर के जिलाधिकारी से मिल कर जिले में बदहाल कानून व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग पत्र का ज्ञापन सौपा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

सोमवार को महागठबंधन का एक शिष्टमंडल समस्तीपुर के जिलाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौपा तथा जिले में बदहाल कानून व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराया l शिष्टमंडल में शामिल समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार, मोरवा विधायक रणविजय साहू, राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबु तमीम, भाकपा माले जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार, माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो तथा भाकपा के वरीय नेता सुधीर देव ने विगत दिनों आंदोलन कर रहे हकीमाबाद के छात्रों तथा महिलाओं पर किए गए लाठी चार्ज, नगर थाना कांड संख्या 197/24 तथा कांड संख्या 198/24 में निर्दोषों को आरोपित करने, वनवीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा की निर्मम हत्या, ताजपुर के रहीमाबाद निवासी मोo कुरैशी के साथ विद्यापतिनगर में मॉब लिंचिंग की घटना तथा जिले में बदहाल कानून व्यवस्था की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया l

महागठबंधन का एक शिष्टमंडल समस्तीपुर के जिलाधिकारी से मिल कर जिले में बदहाल कानून व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग पत्र का ज्ञापन सौपा 2जिलाधिकारी ने अपेक्षित पहल का भरोसा प्रतिनिधिमंडल को दिया l इसके उपरांत महागठबंधन के विधायको ने सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया l प्रेस को संबोधित करते हुए महागठबंधन के नेताओ ने कहा कि विगत दिनों स्टेडियम गोलंबर के पास छात्रों तथा महिलाओं पर लाठी चार्ज की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है l लाठी चार्ज का वीडियो देखने से हकीमाबाद पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोo अबु लैस अंसारी के पिता का निधन हार्ट एटेक से हो गया है l उन्होंने कहा कि नगर थाना कांड संख्या 197/24 तथा 198/24 को जनहित व न्यायहित में वापस लिया जाना चाहिए तथा निर्दोषों को आरोप मुक्त किया जाना चाहिए l जिले में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराध की घटनाओं से आमजन बेहद डरे हुए है तथा चिंतित है l लोकतंत्र मानवता व इंसानियत से चलता है l

महागठबंधन का एक शिष्टमंडल समस्तीपुर के जिलाधिकारी से मिल कर जिले में बदहाल कानून व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग पत्र का ज्ञापन सौपा 3लोकतंत्र को पुलिस दमन के सहारे नही चलाया जा सकता है l लाठी चार्ज तथा झूठा मुकदमा लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार की पर्याय है l निर्दोषों को आरोप मुक्त करने , वनवीरा के मुखिया की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने, विद्यापतिनगर थाना कांड संख्या 114/24 के आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा जिले में अपराधियों द्वारा जारी तांडव पर नकेल कसने की मांगों को लेकर महागठबंधन सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी l मौके पर स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार, मोरवा विधायक रणविजय साहू, पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती,

- Sponsored Ads-

पूर्व विधायक अशोक वर्मा, भाकपा माले जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबु तमीम, माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो, भाकपा के वरीय नेता सुधीर कुमार देव, राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, कांग्रेस नेता परमानंद मिश्रा, कांग्रेस नेता विश्वनाथ हजारी, राजद महासचिव मोo परवेज आलम, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo फैयाज अहमद, माकपा नेता सत्यनारायण सिंह, भाकपा नेता रामऔतार ठाकुर, कांग्रेस नेता सूरज राम, राजद नेता करण भास्कर आदि मौजूद थे l

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article