जन विश्वास यात्रा के तहत खगड़िया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मौजूद समर्थकों ने नारेबाजी कर किया जोरदार स्वागत

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खागड़िया जन विश्वास यात्रा की अगली कड़ी में बिहार के खगड़िया में बुधवार दोपहर सुबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे जहां हजारों की संख्याओं में मौजूद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी कर जोड़दार स्वागत किया। वही तेजस्वी यादव के आगवन को लेकर राजद कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह देखने को मिली और जगह जगह कार्यकर्ताओ के द्वारा अपने नेता के एक झलक पाने को लेकर उत्सुक दिखे।

- Sponsored Ads-

जन विश्वास यात्रा के तहत खगड़िया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मौजूद समर्थकों ने नारेबाजी कर किया जोरदार स्वागत 2मौके पर राजद पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा  तेजस्वी यादव का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। बताते चलें कि जन विश्वास यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओ का हुजूम देखा गया, जहां कार्यकर्ताओ द्वारा ढोल नगाड़े और जगह पम्पलेट बैनर और पार्टी के झंडे लगाए गए थे। जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यों को गिनाया।

जन विश्वास यात्रा के तहत खगड़िया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मौजूद समर्थकों ने नारेबाजी कर किया जोरदार स्वागत 3उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में सरकार की स्थिरता नहीं रहेगी, तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है। हमने 17 महीना के कार्यकाल के दौरान 5 लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया। सभी वर्गो को आगे बढ़ाने का काम किया।

जन विश्वास यात्रा के तहत खगड़िया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मौजूद समर्थकों ने नारेबाजी कर किया जोरदार स्वागत 4पटना में आगामी कार्यक्रम को लेकर आमंत्रित कर पलटू चाचा को मुहतोड़ जवाब देने की बात बताई। उन्होंने समर्थकों का प्यार और विश्वास के बदौलत मजबूती के साथ नये सरकार का निर्माण करने की बातें कही। भाजपा भगाओ देश बचाओ स्लोगन को लेकर भी अपने समर्थकों को संबोधित किया।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article