कर्पूरी ठाकुर सिर्फ एक नेता ही नहीं थे बल्कि उन्होंने सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई – रामजीवन सिंह

DNB Bharat Desk

 

कर्पूरी ठाकुर जीवनपर्यंत समाज के अंतिम पायदान में रह रहे लोगों के लिए लड़ते रहे तथा उन्होंने इसी कार्य में अपना जीवन भी समर्पित कर दिया – राकेश सिन्हा

डीएनबी भारत डेस्क

एक चिंगारी भी ज्वाला भड़का सकती है यह बातें जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपने जीवन काल में सामाजिक परिवर्तन करके साबित किया है। उक्त बातें बिहार सरकार में पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद रामजीवन सिंह ने अपने निवास स्थान पर कहीं। उन्होंने बताया कि 1956 से लेकर 1986 तक जब तक जननायक कर्पूरी ठाकुर का निधन नहीं हुआ तब तक वह उनके सानिध्य में रहे और उनके हर काम में इन्होंने अपना हाथ बटाया।

- Sponsored Ads-

कर्पूरी ठाकुर सिर्फ एक नेता ही नहीं थे बल्कि उन्होंने सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई - रामजीवन सिंह 2पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह ने कहा की कर्पूरी ठाकुर सिर्फ एक नेता ही नहीं थे बल्कि उन्होंने सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई और यही वजह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के उसे हीरे को पहचाना और उसे भारत रत्न देने का काम किया जो काफी सराहनीय है मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं । पूर्व मंत्री राम जीवन सिंह ने अपने जीवन काल में कर्पूरी ठाकुर से जुड़े कई किस्सों को भी आम लोगों के साथ साझा किया। दरअसल रामजीवन सिंह के पैतृक आवास मंझौल में आज कर्पूरी जयंती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भी शामिल हुए।

कर्पूरी ठाकुर सिर्फ एक नेता ही नहीं थे बल्कि उन्होंने सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई - रामजीवन सिंह 3सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा विभिन्न वक्ताओं ने जननायक के संबंध में अपने-अपने विचार भी रखें। वहीं राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा की कर्पूरी ठाकुर जीवनपर्यंत समाज के अंतिम पायदान में रह रहे लोगों के लिए लड़ते रहे तथा उन्होंने इसी कार्य में अपना जीवन भी समर्पित कर दिया। कर्पूरी ठाकुर एक नेता ही नहीं थे बल्कि सामाजिक परिवर्तन के पुरोधा भी थे।

कर्पूरी ठाकुर सिर्फ एक नेता ही नहीं थे बल्कि उन्होंने सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई - रामजीवन सिंह 4आज कर्पूरी ठाकुर के पदचिह्नों पर चलकर समाज में फैली विसंगतियों को परिवर्तित किया जा सकता है । वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को यथोचित सम्मान प्रदान किया है इसके लिए पूरे देश की जनता उनका आभारी है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article