एनटीपीसी बरौनी सीआईएसएफ अग्निशमन शाखा को मिला नया फोम टेंडर,परियोजना प्रमुख ने किया उद्घाटन

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के एनटीपीसी बरौनी के अग्नि शमन शाखा में एक नई मल्टीपर्पस फोम टेंडर का औपचारिक उद्घाटन परियोजना प्रमुख जयदीप घोष के द्वारा , उप कमाडेंट आकाश सक्सेना, साधु खान, सुशील चंद्र बोई एवं अन्य एनटीपीसी एवं सीआईएसएफ के अधिकारी गण की उपस्थिति में किया गया । अग्नि शमन शाखा के प्रमुख सहायक समादेष्टा अग्नि भास्कर दास के द्वारा बताया गया कि यह नई मल्टीपर्पस फोम टेंडर सामिल हो जाने से अग्नि शमन शाखा और मजबूत हो गई है।

- Sponsored Ads-

एनटीपीसी बरौनी सीआईएसएफ अग्निशमन शाखा को मिला नया फोम टेंडर,परियोजना प्रमुख ने किया उद्घाटन 2उप कमाडेंट आकाश सक्सेना ने कहा कि किसी भी आपातकालीन समस्या से निपटने में सहायता मिलेगी। परियोजना प्रमुख जय दीप घोष ने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा आने वाले समय और एक फायर टेंडर भी जल्द से जल्द अग्नि शमन शाखा को उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि सीआईएसएफ के द्वारा ना केवल परियोजना के अंतर्गत बल्कि परियोजना के बाहर भी किसी भी अग्नि दुर्घटना प्रबंधन में बेहतर कामयाबी प्राप्त होगी।

एनटीपीसी बरौनी सीआईएसएफ अग्निशमन शाखा को मिला नया फोम टेंडर,परियोजना प्रमुख ने किया उद्घाटन 3इससे अग्नि प्रबंधन व्यवस्था मजबूत होगी। वाहन का उद्घाटन नारियल तोड़ कर पारंपरिक पूजा पाठ के उपरान्त फीता काट कर एवं झंडा दिखा कर परियोजना प्रमुख द्वारा किया गया। तत्पश्चात सीआईएसएफ फायर विंग द्वारा वाहन से विभिन्न प्रकार के फायर फाइटिंग प्रदर्शन किया गया जिसका उपस्थित अधिकारियों ने सराहना कि।इस आयोजन का संचालन निरीक्षक अग्नि जितेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।

Share This Article