बेगूसराय मे छेड़खानी के विरोध करने पर युवती समेत परिजनो के साथ मारपीट में दो बहन समेत मां घायल,सदर अस्पताल में भर्ती

 

लड़की के साथ छेड़खानी करने वाला निकला रिस्ते में भाई, पीड़ित लड़की के पिता की शिकायत के बावजूद पुलिस ने पैरबी पर आरोपी को भेजा घर

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे रिश्ते के भाई द्वारा  बहन के साथ छेड़खानी और  गलत नियत रखने का विरोध करने पर युवती सहित परिवार के लोगो के साथ मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।  घटना मे सभी घायल का इलाज़ बेगूसराय सदर अस्पताल मे कराया गया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सुजा भर्रा गांव की है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले सदर अस्पताल बेगूसराय में उसकी बड़ी बहन का डिलीवरी होने वाला था इसी सिलसिले मे रिश्ते मे लगने वाले भाई के साथ उसके पिता ने उसे घर भेज दिया।

Midlle News Content

पर रास्ते मे उसके भाई के द्वारा उसके साथ गलत हरकत की जानें लगीं और बीएमपी चलने को कहा गया। जिसका विरोध उसके द्वारा किया गया। उस दिन के बाद से लागातार उसके भाई की गलत हरकत बढ़ती गईं। भाई की इस हरकत को वो सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए चुप रही पर जब लागातार उसके भाई की गलत हरकत बढ़ती गई तो इसकी जानकारी परिवार के लोगो को दी गई। जिसके विरोध में आरोपी और उसके परिवार के द्वारा घर पर चढ़ कर लोहे के रॉड से पिटाई की गईं। पीड़ित लड़की ने बताया की आरोपी उसके बड़े दादा का पुत्र है जो उसकी पिता के उम्र का है।

वही घटना के संबंध में पीड़ित के पिता ने बताया की आरोपी उसका रिश्तेदार है जिसे एक दिन अपनी बेटी को पहुंचाने के दौरान गलत हरकत की गई। जिसकी जानकारी उसे नही थी। बाद मे जानकारी होने पर उसकी पत्नी द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी और उसके परिवार के लोगो ने घर पर चढ़ कर उसकी दो बेटी और पत्नी की जमकर पिटाई की। जिसकी जानकारी उनके द्वारा पुलिस की डायल 112 नंबर की गाड़ी को दी गई। पिता ने आरोप लगाया है की घटना के संबंध में उनके द्वारा पुलिस की डायल 112 पर शिकायत करने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

जिसके बाद वो लोग पुलिस के साथ ही थाना पहुंचे तो बड़ा बाबु ने पैरवीकारो के दबाव में बिना लिखित शिकायत के ही सभी को घर चले जानें को कहा । पिता ने आरोप लगाया है की उलटे आरोपी के द्वारा पैसा नही देने का आरोप लगाया जा रहा जो पुरी तरह से गलत हैं। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही लडकी और उसके परिवार के लोगो लगाए गए आरोप की पुष्टि हो पाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -