11 दिसंबर से लापता आरएमपी चिकित्सक का शव पोखर से हुआ बरामद, आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है जहां चंडी थाना क्षेत्र इलाके के लालगंज रोड में पोखर में एक आरएमपी चिकित्सक मोहम्मद सद्दाम का शव पुलिस ने बरामद किया गया है। दरअसल आरएमपी चिकित्सक मोहम्मद सद्दाम पिछले 11 दिसंबर को घर कड़ाह से रांची के लिए परीक्षा देने के लिए निकले थे। इसी दौरान सिलाव के ही सुनीता और अवधेश कुमार के द्वारा एमडी सद्दाम को अपहरण करके उसकी हत्या कर शव को चंडी थाना क्षेत्र के लालगंज रोड के पोखर में फेंक दिया।

- Sponsored Ads-

सिलाव पुलिस ने शक के आधार पर पति पत्नी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने इस हत्या में अपनी संलिप्ता जाहिर की। पति पत्नी की निशानदेही पर ही सिलाव थाना पुलिस ने लालगंज रोड के पोखर से आरएमपी चिकित्सक के शव को बरामद किया। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद सद्दाम का सुनीता और अवधेश से क्लीनिक खोलने का विवाद चल रहा था। प्रथम दृष्टया यह मामला क्लिनिक विवाद से ही जोड़कर देखा जा रहा है।

नालंदा से ऋषिकेश 

Share This Article