डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत सरकार के खान एवं कोयला मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने तेजस्वी यादव के आभार यात्रा को लेकर राजद सरकार के शासन में बिहार की स्थिति के बारे में कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि आज जो लोग राज राजद कह रहे हैं क्या वो लोग बिहार में राजद सरकार की शासन से अवगत नहीं है।
- Sponsored Ads-
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 1990 से लेकर 2005 तक जंगल राज को झेल चुकी है उनके माता और उनके पिताजी के नेतृत्व में फिर बिहार की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है।
एनडीए गठबंधन में इसलिए कभी भी तेजस्वी को मौका नहीं देगी,एनडीए गठबंधन को 2005 से लगातार वोट देता है और सरकार बनाती है और फिर बनाएगी।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट