चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, हनुमान मंदिर से लाखों का जेवरात चुराया

DNB Bharat Desk

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर चांदना पेट्रोल पंप के सामने स्थित हनुमान मंदिर की बतायी जा रही है.

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां चोरों ने एक हनुमान मंदिर से लाखों रुपए मूल्य का जेवरात चुरा लिया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर चांदना पेट्रोल पंप के सामने स्थित हनुमान मंदिर की बतायी जा रही है. मंदिर में चोरी की घटना की सूचना से आसपास के मोहल्लों में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

- Sponsored Ads-

चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, हनुमान मंदिर से लाखों का जेवरात चुराया 2बताया जाता है कि मेन गेट का ताला नहीं टूटने पर चोरों ने मंदिर के पीछे स्थित खिड़की को तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर मंदिर के पुजारी शीलवन्त कुमार ठाकुर ने बताया कि वे जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला पचका हुआ है. ऐसा लग रहा था कि ताले को किसी ने तोड़ने का प्रयास किया है.

चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, हनुमान मंदिर से लाखों का जेवरात चुराया 3उसे खोलकर जब वे मंदिर में प्रवेश किये तो पीछे का खिड़की टूटा हुआ था. मंदिर में स्थित मां दुर्गा के प्रतिमा का पाट खुला हुआ था और वहां से भक्तों द्वारा चढ़ाए गये सोने का जेवरात गायब था. चोरी गये सामानों को लेकर उन्होंने बताया कि सोने का दो मन टीका, 10 से 12 पीस आँख और 4 से 5 पीस नथिया आदि था, जो गायब है. घटना की सूचना डायल 112 पर दी गयी थी. पुलिस की टीम छानबीन में जुटी है.

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article