बेगूसराय में अपराधियों ने हथियार के बल पर निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट से एक लाख रुपया और बाइक छीना, विरोध करने पर गोली मारकर किया घायल 

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बीते शाम बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट से छिनतई की घटना के साथ-साथ गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया है। पूरा मामला बखरी थाना क्षेत्र के रामोली के समीप की है। पीड़ित की पहचान विष्णु कुमार के रूप में की गई है ।

बेगूसराय में अपराधियों ने हथियार के बल पर निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट से एक लाख रुपया और बाइक छीना, विरोध करने पर गोली मारकर किया घायल  2पीड़ित विष्णु कुमार ने बताया कि बीते शाम वह बखरी से वसूली करके वापस बेगूसराय लौट रहा था इसी क्रम में रमोली के समीप चार हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोक लिया तथा उसके पास से एक लाख नगद तथा बाइक की छीन  ली। साथ ही साथ विरोध करने पर अपराधियों ने विष्णु कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गए। घटना के क्रम में अपराधियों ने विष्णु कुमार की जमकर पिटाई भी की है।

बेगूसराय में अपराधियों ने हथियार के बल पर निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट से एक लाख रुपया और बाइक छीना, विरोध करने पर गोली मारकर किया घायल  3बाद में विष्णु कुमार के चिल्लाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे निजी बाहन से बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा है जहां गंभीर हालत में विष्णु कुमार का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि बखरी क्षेत्र में बखरी बेगूसराय पथ पर आए दिन ऐसी घटना होते रहते हैं। बावजूद इसके प्रशासन के द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिससे कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं तथा वह बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ रहे।

Share This Article