युवक की हत्या के बाद अपराधियों ने पांच लाख लुटकर हुआ फरार, पुलिस कर रही है जांच
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही साथ अपराधियों ने पांच लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। और मौके से अपराधियों ने हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला ढाला के समीप की है। मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल पोद्दार के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि राहुल पोद्दार अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेगूसराय से पांच लाख लेकर घर जा रहा था। तभी पनसल्ला के पास एक बाइक पर तीन अपराधी सवार था। और हथियार निकाल कर रुपया लूटने लगा जब लूटपाट का इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर अपराधियों ने रोहित पोद्दार को गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दिया।
वही हत्या करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। वही इस घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार सहित कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही इस घटना से नाराज लोगों ने एनएच 31 को भी जाम कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
डीएनबी भारत डेस्क