पुरानी अदावत में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

DNB Bharat

नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत भीड़ भार वाला इलाका एतवारी बाजार की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार थाना क्षेत्र इलाके के भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के पीछे पुरानी अदावत की बात कही जा रही है। घायल की पहचान स्वर्गीय मनोज साव का 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। जो हरनौत थाना क्षेत्र इलाके का रहने वाला है।

- Sponsored Ads-

घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि वह अपनी पैतृक जमीन को देखने के लिए एतवारी बाजार आया हुआ था। इसी दौरान मोहम्मद आसिफ ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी और गोली युवक के हाथ में लगी। वहीं जख्मी हालत में विक्की कुमार खुद वहां से भागकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल इलाज के पहुंचा।

बताया जाता है कि विक्की कुमार और मोहम्मद आसिफ के बीच पिछले कई सालों से पुरानी जमीन का विवाद चला आ रहा है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस सोहसराय थाना और बिहार थाना क्षेत्र के सीमा विवाद में ही उलझी हुई है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article