डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के तेघड़ा में ऐतिहासिक कृष्ण जन्माष्टमी मेला को लेकर प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रशासन ने तेघरा अनुमंडल में होने वाले कृष्ण जन्माष्टमी मेला को कुल 71 पॉइंट में बांटा है तथा 71 जगह पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। गौरतलाब है कि अकेले तेघड़ा में 15 पूजा पंडाल बनाए जाते हैं जिसमें भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न झांकियां को प्रदर्शित किया जाता है।
गौरतलब है कि वृंदावन और मथुरा के बाद तेघरा का कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में प्रसिद्ध है और यहां आसपास के जिलों के अलावे नेपाल तक के श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करने एवं मेले का आनंद उठाने के लिए आते हैं । लोगों के मनोरंजन के लिए कई जगहों पर झूले की व्यवस्था की गई है । लोगों की सुख सुविधाओं का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा चलत शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि तेघरा में आज रात भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा एवं कल से मेला का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा जो अगले चार दिनों तक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा । अनुमान के अनुसार 5 से 6 लाख तक लोग इस मेला का आनंद उठाने के लिए आते हैं तथा भक्ति भाव से पूजा अर्चना भी करते हैं। प्रशासन के द्वारा एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से पूरे मेला क्षेत्र का नियंत्रण किया जाएगा।
उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए विशेष पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है जो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। तेघड़ा के एसडीएम राकेश कुमार एवं डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने आश्वस्त करते हुए कहा कि यहां श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी लोग निर्भय होकर मेला का आनंद उठाएंगे, प्रशासन सदैव लोगों के बीच रहेगी और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्णत तैयार रहेगी।
डीएनबी भारत डेस्क