डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय उलाव हवाई अड्डा के पूरब तरफ मध्य में पीएम मोदी जी का एक विशाल मंच बनवाया जा रहा है! उनका मंच पश्चिम से पूर्व की ओर तैयार करवाया जा रहा है!इस मैदान में लाखों लोगों के 2 मार्च को पीएम मोदी जी के भाषण को सुनने के लिए पहुंचने की संभावना है! उलाव हवाई अड्डा में जो सड़क बीच क/ में बड़ा बनवाया जा रहा है! उस पीच सड़क पर तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाया गया है!
जहां पर तीन हेलीकॉप्टर 02 मार्च को आएंगे! केंद्रीय मंत्री ने सभी अधिकारियों के साथ पीएम मोदी जी के कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी को लेकर बारी-बारी से बातचीत किय/ !एसपीजी सुरक्षा के अधिकारी और पटना विशेष शाखा के आईजी ने डीएम, एसपी के साथ मिलकर पीएम मोदी के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन समीक्षा की और कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए !
डीएनबी भारत डेस्क