प्रधानमंत्री आगमन को लेकर विशाल मंच का किया जा रहा निर्माण, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता व पदाधिकारी

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय उलाव हवाई अड्डा के पूरब तरफ मध्य में पीएम मोदी जी का एक विशाल मंच बनवाया जा रहा है! उनका मंच पश्चिम से पूर्व की ओर तैयार करवाया जा रहा है!इस मैदान में लाखों लोगों के 2 मार्च को पीएम मोदी जी के भाषण को सुनने के लिए पहुंचने की संभावना है! उलाव हवाई अड्डा में जो सड़क बीच क/ में बड़ा बनवाया जा रहा है! उस पीच सड़क पर तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाया गया है!

- Sponsored Ads-

प्रधानमंत्री आगमन को लेकर विशाल मंच का किया जा रहा निर्माण, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता व पदाधिकारी 2जहां पर तीन हेलीकॉप्टर 02 मार्च को आएंगे! केंद्रीय मंत्री ने सभी अधिकारियों के साथ पीएम मोदी जी के कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी को लेकर बारी-बारी से बातचीत किय/ !एसपीजी सुरक्षा के अधिकारी और पटना विशेष शाखा के आईजी ने डीएम, एसपी के साथ मिलकर पीएम मोदी के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन समीक्षा की और कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए !

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article